The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • India lost last 6 wickets in 36 runs leading 350 had to satisfy with 330 after Annabel Sutherland attacks

महिला वर्ल्ड कप : 36 रन के भीतर 6 विकेट गिरे, सदरलैंड ने पलटवार कर भारत को 330 पर रोका

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ महिला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टोटल बना दिया है. हालांकि, टीम इंडिया इस मैच में आसानी से 350 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन अंत में Annabel Sutherland ने टीम को 330 पर रोक दिया. इस दौरान 36 रन के भीतर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए.

Advertisement
Annabel Sutherland, IndvsAus, Womens World Cup
महिला वर्ल्ड कप में सदरलैंड ने इंडिया के ख‍िलाफ 5 विकेट झटके. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
12 अक्तूबर 2025 (Published: 09:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ सबसे बड़ा टोटल बना दिया. लेकिन, व‍िशाखापत्तनम की बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर शायद ये स्कोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत ज्यादा न हो. इसके एक बड़ा कारण ये भी है कि टीम इंडिया एक समय आसानी से 350 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन महज 36 रन के भीतर 6 विकेट गंवा देने के कारण टीम 7 गेंद पहले 330 पर ही सिमट गई. इसमें कोई संदेह नहीं कि ये इस महिला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास नंबर 10 तक बल्लेबाज हैं और ऐसी पिच पर उन्हें ये टारगेट चेज करने में बहुत परेशानी न हो. फॉर्म की बात करें तो, टीम इंडिया पिछले मैच में इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ मुकाबला हार चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि उनका एक मैच बार‍िश के कारण धुल गया था.

अच्छी शुरुआत पर खराब अंत

टीम इंडिया के लिए अब तक इस वर्ल्ड कप के शुरुआती तीनों मुकाबलों में टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. लेकिन, इस मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर्स और टॉप ऑर्डर के सभी बैटर्स ने अपना जज्बा दिखाया. दोनों ओपनर स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) ने फिफ्टी लगाई. टीम ने पहला विकेट भी 155 के स्कोर पर गंवाया. लेकिन, इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए. बीच में ऋचा घोष (32) और जेमिमा (33) ने तेजतर्रार रन जोड़े, लेकिन ऋचा के आउट होने के बाद टीम की बैटिंग लड़खड़ा गई. एक समय 43 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 294 रन हो गया था. लेकिन, अंत में 36 रनों के भीतर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. 

ये भी पढ़ें : अपनी ही प्लेयर पर भड़कीं कैप्टन हरमनप्रीत, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर सोच रही होंगी- 'मुझे क्यों तोड़ा?'

सदरलैंड ने खोला पंजा

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो, ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने इस मुकाबले में वर्ल्ड कप का अपना पहला फाइफर भी लिया. उन्होंने 7 गेंद रहते पूरी भारतीय टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. उन्होंने मैच के दौरान प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्र‍िग्स, ऋचा घोष, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को अपना श‍िकार बनाया. साथ ही वह बहुत किफायती भी रहीं. मिडियम पेसर ने 9.5 ओवर के अपने स्पैल में 40 रन देकर 5 विकेट निकाले. 

टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी

टीम इंडि‍या को इससे पहले साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अगर वह ये मुकाबला भी हार गई तो टॉप 4 में बने रहने की उनकी दावेदारी को एक गहरी चोट लगेगी. इंग्लैंड पहले ही अपने तीन मुकाबले जीत कर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया को ये जीत शीर्ष पर पहुंचा देगी. साउथ अफ्रीका के लिए पहला मुकाबला भले ही अच्छा न  रहा हो, लेकिन इसके बाद लगातार दो बड़े मुकाबले जीतकर टीम ने फॉर्म ढूंढ़ ली है. 

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement

Advertisement

()