The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rajeev Shukla cheeky reply to Shashi Tharoor amid scheduling matches in Kerala

'सारे मैच केरल में... ', लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद थरूर और राजीव शुक्ला की बातचीत सामने आई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच स्मॉग के कारण चौथा T-20 मैच रद्द हो गया था. इसे लेकर, संसद भवन के बाहर Shashi Tharoor ने BCCI उपाध्यक्ष Rajeev Shukla से कहा कि जनवरी में नॉर्थ इंडिया में मैच शेड्यूल करने के अलावा आइए केरल. इस पर राजीव शुक्ला ने मजेदार जवाब दिया.

Advertisement
Rajeev Shukla, Shashi Tharoor, BCCI Vice President
संसद भवन के बाहर राजीव शुक्ला और शश‍ि थरूर. (फोटो-Screengrab)
pic
सुकांत सौरभ
18 दिसंबर 2025 (Published: 09:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में 17 दिसंबर को होने वाला T20 मैच रद्द हो गया था. घने स्मॉग और लो विजिबिलिटी के कारण टॉस भी संभव नहीं हो सका. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि यह मैच अगर तिरुवनंतपुरम में होता, तो स्थिति अलग होती. 18 दिसंबर को शशि थरूर ने इसी बात को संसद भवन परिसर में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) के सामने भी दोहराया.

थरूर ने क्या की थी मांग?

थरूर ने मुद्दा उठाते हुए इस मौसम में मैच केरल में कराने की मांग कर दी. दरअसल, हुआ यह कि शशि थरूर संसद भवन के बाहर पत्रकारों से घिरे हुए थे. विषय एक दिन पहले रद्द हुआ भारत-दक्षिण अफ्रीका का टी-20 मैच ही था. इस दौरान सामने से उन्हीं की पार्टी के राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी आ गए. राजीव यह बोलते हुए पत्रकारों से घिरे थरूर के पास पहुंच गए कि शशि हैं क्या? उन्होंने शशि थरूर से कहा कि बोलिए, क्या कह रहे हैं? इस पर शशि थरूर ने राजीव शुक्ला से कहा,

राजीव जी कह रहा था कि जनवरी में नॉर्थ इंडिया में मैच शेड्यूल करने के अलावा आइए केरल.

BCCI उपाध्यक्ष ने क्या दिया जवाब?

इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि केरल वाली, ये शेड्यूलिंग में ध्यान देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आगे इसका ध्यान रखेंगे. इसे लेकर तो अलग पॉलिसी है. शशि थरूर ने इस पर कहा कि लेकिन इस पीरियड में दिसंबर 15 से जनवरी 15 तक. इससे पहले कि वो अपनी बात पूरी कर पाते राजीव शुक्ला ने शशि थरूर की बात बीच में ही काटते हुए कहा कि सारी जगह के मैच थोड़ी न केरल में ही शिफ्ट कर दिए जाएंगे.

इस बात पर दोनों नेताओं के साथ ही आसपास मौजूद लोग भी ख‍िलख‍िला उठे. लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरते हुए कहा था कि इसकी वजह प्रदूषण है. शशि थरूर ने भी एक्स पर पोस्ट कर उस समय लखनऊ के मुकाबले तिरुवनंतपुरम का एक्यूआई बता इस मौसम में नॉर्थ इंडिया में मैच शेड्यूल करने पर सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें : BCCI नहीं देगा लखनऊ में रद्द हुए T20 मुकाबले के टिकट का रिफंड!

BCCI सचिव ने रद्द मैच को लेकर क्या कहा?

हालांकि, इस मामले में BCCI के सचिव देवजीत सैकया ने ये कहा कि मौसम अप्रत्याश‍ित था. अमूमन, जनवरी में इस तरह की स्थ‍िति देखने को मिलती है. लेकिन, इस बार पहली बार दिसंबर में ही ये हाल देखने को मिला. उन्होंने कहा,

यह एक अप्रत्याशित मौसम की स्थिति है. आमतौर पर जनवरी में इस तरह का मौसम होता है. पहली बात तो यह है कि इस बार यह काफी जल्दी है. दूसरी बात, कुछ दिन पहले ही धर्मशाला में हमारा एक मैच था. धर्मशाला काफी ठंडा स्थान है. इसलिए आप कोहरे और बारिश का अनुमान नहीं लगा सकते. आजकल क्रिकेट पूरे साल चलने वाला इवेंट है, और हमें मैच कराने ही होते हैं.

टीम इंडिया को अब 5 मैचों की T20I सीरीज का अंतिम मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेलना है. सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में वो चाहेंगे कि ये मुकाबला जीतकर साल का अंतिम टूर्नामेंट जीत के साथ खत्म करें. इसके बाद, इस साल टीम इंडिया को कोई मुकाबला नहीं खेलना है. अब उन्हें अगला मुकाबला 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलनी है. इसके बाद कीवियों के ख‍िलाफ ही 5 मैचों की T20I सीरीज भी खेलनी है. घर पर होने वाले 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले ये टीम का आख‍िरी टूर्नामेंट होगा. 

वीडियो: दिल्ली टीम का कप्तान रह चुका ये पूर्व क्रिक्रेटर बनेगा BCCI अध्यक्ष!

Advertisement

Advertisement

()