The Lallantop
Advertisement

बॉलर्स तो पिटे, लेकिन राजस्थान की हार की बड़ी वजहें कुछ और हैं

Gujarat Titans के खिलाफ ये मैच हारने के बाद Rajasthan Royals की टीम पॉइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर आ गई है.

Advertisement
Rajasthan Royals lost to Gujarat Titans by 58 runs here are the reasons for defeat
गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. (फोटो- AI)
pic
प्रशांत सिंह
9 अप्रैल 2025 (Published: 01:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gujarat Titans (GT) ने IPL 2025 में पहला मैच हारने के बाद लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. टीम ने टूर्नामेंट के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 58 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. मैच में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने एक बार फिर शानदार बैटिंग की. साई की बैटिंग तो राजस्थान की हार का कारण बनी ही, लेकिन इसके अलावा भी कई और वजहों से RR मैच में पीछे रह गई. जानते हैं इन कारणों के बारे में.  

साई सुदर्शन का तोड़ नहीं निकाल पाई RR

मैच में टॉस जीतने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई गुजरात की टीम को 14 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन ओपनर साई सुदर्शन ने एक एंड संभाले रखा. साई ने जॉस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंद में 80 रन जोड़े. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शाहरुख खान के साथ 34 गेंद में 62 रनों की साझेदारी की.

ओपनिंग करने आई साई का विकेट पारी के 19वें ओवर में गिरा. लेकिन तब तक वो अपनी टीम को काफी सटीक स्थिति में पहुंचा चुके थे. जिस वक्त साई आउट हुए टीम का स्कोर 187 रन बन चुका था. साई ने 53 गेंद में 82 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. साई की इनिंग की बदौलत गुजरात ने स्कोरबोर्ड पर 217 रन टांग दिए.

प्रसिद्ध कृष्णा की इकोनॉमिकल बॉलिंग

217 रन डिफेंड करने उतरी गुजरात की टीम ने 10 रन स्कोर पर राजस्थान को पहला झटका दिया. यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज और अरशद खान ने बढ़िया शुरुआत की. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा का तोड़ राजस्थान के बॉलर्स नहीं निकाल पाए. कृष्णा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी 6 का रहा.

कृष्णा ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को 41 के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद सेट दिख रहे हेटमायर को विकेट लिया. हेटमायर ने 52 रन बनाए. तीक्ष्णा को 5 रन पर आउट कर कृष्णा ने अपना तीसरा विकेट हासिल किया. उनके अलावा राशिद खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. साई किशोर ने 20 रन देकर 2 विकेट अपनी टैली में जोड़े.        

सैमसन का विकेट

218 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को सधी हुई ओपनिंग पार्टनरशिप की जरूरत थी. लेकिन वो नहीं हो सका. जायसवाल 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद आए नीतीश राणा 1 रन ही बना सके. लेकिन एक छोर पर कप्तान सैमसन खड़े रहे. उन्होंने रियान पराग के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. पराग 26 रन बनाकर चलते बने. उनके आउट होने पर ध्रुव जुरेल ने क्रीज पर कदम रखा. लेकिन वो भी बोर्ड पर रन न लगा सके. जुरेल 5 रन ही बना पाए.

एक एंड से लगातार गिर रहे विकेट ने सैमसन पर प्रेशर बना दिया. हेटमायर के साथ सैमसन ने 28 गेंद में 48 रन जोड़कर मैच को राजस्थान के पाले में करने की कोशिश तो की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनका विकेट ले गई. सैमसन का विकेट मैच के रिजल्ट में एक अहम पड़ाव था. वो 28 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हेटमायर कुछ देर क्रीज पर रुके, लेकिन 52 के निजी स्कोर पर वो भी आउट हो गए.

गुजरात के खिलाफ ये मैच हारने के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल पर 7वें स्थान पर आ गई है. टीम का अगला मैच अब RCB के खिलाफ 13 अप्रैल को खेला जाएगा. टीम उस मैच में अपने टॉप ऑर्डर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. साथ ही बॉलिंग में भी अच्छा करने पर कोशिश करेगी.

वीडियो: IPL 2025: लखनऊ ने मैच जीता, फिर भी Rishabh Pant से नाराजगी क्यों?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement