The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rajasthan Royals beats Chennai Super Kings by six runs three reasons for defeat rr vs csk

धोनी की पोजीशन से नहीं, CSK राजस्थान के खिलाफ इन तीन कारणों से हारी

चेन्नई की हार का सबसे अहम कारण बैटिंग में मोमेंटम न मिल पाना था. ओपनर राहुल त्रिपाठी ने 121 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. वहीं कप्तान गायकवाड़ ने 63 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 143 का ही रहा.

Advertisement
Rajasthan Royals beats Chennai Super Kings by six runs three reasons for defeat rr vs csk
राजस्थान के लिए 81 रनों की पारी खेलने वाले नीतीश राणा ने 225 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
30 मार्च 2025 (Updated: 30 मार्च 2025, 01:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रनों से हरा दिया. पहले RR ने 182 रन ठोक दिए, फिर CSK की बैटिंग लाइनअप को हिलाकर रख दिया. धोनी आए, उम्मीद जगी, लेकिन कहानी में वो ट्विस्ट नहीं आया जिसका फैंस को इंतजार था. मैच के उन तीन पलों की बात करते हैं, जहां मैच का रुख पलटा और RR ने बाजी मार ली.

नीतीश राणा की इनिंग

राजस्थान की टीम को मैच के पहले ओवर में ही झटका लगा. ओपनर यशस्वी जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर कदम रखा नीतीश राणा ने. राणा ने इसके बाद जो पारी खेली, CSK का कोई भी बॉलर नहीं बच पाया. उनकी बैटिंग की बदौलत पहले 6 ओवरों में राजस्थान ने 79 रन बना दिए. नीतीश ने अश्विन के एक ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाया. इसके बाद 21 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.

नीतीश राणा का बल्ला यहीं नहीं रुका. 12वें ओवर में उन्होंने अश्विन को फिर से अटैक किया. ओवर की दूसरी और तीसरे गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाया. लेकिन अगली ही बॉल पर अश्विन ने उन्हें धोनी के हाथों स्टंप आउट करा दिया. पर तब तक नीतीश अपना काम कर चुके थे. उन्होंने 36 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. कुल 10 चौके और 5 छक्के लगाए. इतना ही नहीं दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ उन्होंने 42 गेंद में 82 रन जोड़े. मैच के कॉन्टेक्स्ट में ये काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ.

हसरंगा का शानदार स्पेल

183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. टीम के ओपनर रचिन रविंद्र बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी और रुतुराज गायकवाड़ ने 46 रन जोड़े. 8वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल को हसरंगा ने कैच आउट करा दिया. इसके बाद हसरंगा 10वां ओवर डालने आए. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने शिवम दुबे को चलता किया. दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए.

हसरंगा का शानदार स्पेल यहीं खत्म नहीं हुआ. 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने विजय शंकर का विकेट ले लिया. शंकर 9 रन ही बना पाए. इसके बाद हसरंगा ने पारी का सबसे अहम विकेट लिया. CSK के कप्तान गायकवाड़ का. 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर. गायकवाड़ 63 रन बनाकर आउट हुए. और हसरंगा ने 4 ओवर का अपना स्पेल 35 रन देकर 4 विकेट के साथ खत्म किया.    

CSK की धीमी बैटिंग

चेन्नई की हार का सबसे अहम कारण बैटिंग में मोमेंटम न मिल पाना था. ओपनर राहुल त्रिपाठी ने 121 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. वहीं कप्तान गायकवाड़ ने 63 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 143 का ही रहा. उधर, राजस्थान के लिए 81 रनों की पारी खेलने वाले नीतीश राणा ने 225 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. चेन्नई के लिए कोई भी सेट बैटर 145 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग नहीं कर पाया, जो कि 180-82 रनों के टारगेट में काफी जरूरी होता है.

IPL 2025 में CSK का अगला मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है. टीम उस मैच को जीतकर लगातार दो मैचों में हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी. वहीं राजस्थान का मैच 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है. RR इस मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन को और बेहतर करने की कोशिश करेगी.

वीडियो: IPL 2025 में Delhi Capitals ने Sunrisers Hyderabad को कैसे हाराया? ऐसे मिली जीत

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()