The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rahul Dravid On RCB Bengaluru Stampede Such A Tragedy Should not Have Happened

RCB के जश्न के दौरान हुए हादसे पर बोले राहुल द्रविड़- ये नहीं होना चाहिए था

Rahul Dravid आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं. उन्होंने RCB के जश्न में हुए हादसे पर रिएक्शन दिया है. द्रविड़ बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं

Advertisement
rahul dravid, rajasthan royals, ipl 2025
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं. (PTI-Photo)
pic
रिया कसाना
10 जून 2025 (Published: 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के जीत का जश्न बहुत जल्द मातम में बदल गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. अब दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इस दुर्घटना पर निराशा जाहिर की. बेंगलुरु के ही रहने वाले द्रविड़ के मुताबिक उनके शहर के लोग खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं लेकिन जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.

राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु को बताया जुनूनी शहर

राहुल द्रविड़ ने NDTV से कहा, 

बहुत निराशाजनक और बहुत दुखद है. बेंगलुरु, खेलों के प्रति जुनूनी शहर है. मैं यहीं से हूं. यहां के लोग सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि सभी खेलों से प्यार करते हैं. वे सभी खेलों और सभी खेल की टीमों को फॉलो करते हैं, चाहे वह फुटबॉल टीम हो या कबड्डी टीम. यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला है कि ऐसी घटना हुई. हमारी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिनके परिवार वालों ने अपनी जान गंवाई. 

द्रविड़ ने किसी को नहीं बताया दोषी

मामले की जांच के सिलसिले में आरसीबी और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के कुछ अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. हालांकि द्रविड़ ने इस राजनीतिक बहस में कूदने से इनकार किया और किसी को भी दोषी बताने से परहेज किया.

यह भी पढ़ें - WTC फाइनल नहीं खेलकर भी टीम इंडिया की मौज, पैसा ही इतना मिल रहा है

सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी, पहले यह रकम 10 लाख थी. वहीं आरसीबी भी इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का एलान कर चुकी है.

RCB के मार्केटिंग हेड हुए गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने 5 जून को RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) प्रशासन के खिलाफ भगदड़ मामले में केस दर्ज किया था. RCB के मार्केटिंग अधिकारी निखिल सोसले को गिरफ्तार किया गया था. उनपर आरोप था कि पुलिस की अनुमति के बिना विधान सौधा से चिन्नास्वामी तक विक्ट्री परेड की घोषणा की थी. पुलिस से मंजूरी नहीं मिलने के बाद भी इससे संबंधित पोस्ट को हटाया नहीं गया, जिससे हजारों फैन्स गुमराह हुए.

वीडियो: IPL 2025 ने खत्म कर दिया श्रेयस अय्यर का 'बुरा टाइम', हर फॉर्मेट में अब दिखेगा जलवा!

Advertisement