The Lallantop
Advertisement

'गिलक्रिस्ट से बेहतर हैं ऋषभ पंत', अश्विन ने इसकी वजह भी बताई है

Headingley Test की दोनों इनिंग में सेंचुरी लगाने वाले भारतीय उपकप्तान Rishabh Pant की R Ashwin ने जमकर तारीफ की है. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर Adam Gilchrist से पंत की तुलना पर वो भड़क गए हैं.

Advertisement
Rishabh Pant, R Ashwin, Adam Gilchrist
ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों इनिंग्स में सेंचुरी लगाई थी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
9 जुलाई 2025 (Published: 03:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रविचंद्रन अश्व‍िन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ की है. साथ ही सुझाव दिया है कि विकेटकीपर बैटर को अपने खेल में एग्रेसन और मैच सिचुएशन के अवेयरनेस को ध्यान में रखकर बैटिंग करनी चाहिए. टेस्ट क्रिकेट में पंत सबसे डिपेंडेबल मैच विनर बनकर उभरे हैं. टीम को जब भी उनकी जरूरत होती है, वो प्रदर्शन करके दिखाते हैं. वो अपनी बैटिंग के दम पर कई जरूरी मैच भारत को जितवा भी चुके हैं.

अश्विन ने पंत को लेकर क्या कहा?

अपने YouTube चैनल पर बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा, 

मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत अपने पोटेंश‍ियल का पूरा इस्तेमाल करें. हम चाहते हैं कि वो हमें इंटरटेन करें, लेकिन वो ये करते हुए स्थ‍िति देखकर कई बार खुद को रोक भी सकते हैं. पंत अब कोई नए प्लेयर नहीं हैं. मैं चाहता हूं कि पंत अपने स्टैंडर्ड के अनुसार बेंचमार्क सेट करें.  

ये भी पढ़ें : टेस्ट से रिटायरमेंट पर कोहली बोले, 'हर चार दिन में दाढ़ी....'

अश्विन ने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि उनका स्टाइल बिल्कुल अलग है. यही उन्हें खास बनाता है. पंत जितना आक्रामक बैटिंग कर सकते हैं, उनका डिफेंस भी उतना ही स्ट्रॉन्ग है. साथ ही अश्व‍िन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्र‍िस्ट से उनकी तुलना पर भी आपत्त‍ि जताई. अश्व‍िन ने आगे कहा, 

वह शानदार प्लेयर हैं. वह एडम गिलक्र‍िस्ट की तरह नहीं हैं. बहुत सारे लोग उनकी तुलना गिलक्र‍िस्ट से करते हैं. गिलक्र‍िस्ट का डिफेंस उतना अच्छा नहीं था. पंत का डिफेंस बहुत हाई क्वालिटी का है. उनकी तुलना दुनिया के बेस्ट बैटर्स से होनी चाहिए, गिलक्र‍िस्ट से नहीं. पंत जो करते हैं वो ऋषभ पंत ही कर सकते हैं.

पंत के नाम कई अद्भुत रिकॉर्ड्स 

लीड्स में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में पंत ने दोनों ही इनिंग्स में सेंचुरी लगाई थी. एंडी फ्लावर के बाद ये कारनामा करने वाले वो दूसरे बैटर ही थे. एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी इनिंग में भी पंत ने 58 बॉल्स पर 65 रनों की तेज-तर्रार पारी खेलकर टीम इंडिया की 336 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस मुकाबले में उन्होंने एक ऐसा माइलस्टोन भी पूरा किया जो अब तक कोई भी एश‍ियन विकेटकीपर नहीं पूरा कर सका है. पंत SENA कंट्रीज (South Africa, England, New Zealand और Australia) में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले एश‍ियाई विकेटकीपर हैं. टीम इंडिया के स्कोरिंग रेट को बढ़ाने में पंत की आक्रामक बैटिंग का बहुत अहम रोल है. इसके कारण विपक्षी बॉलर्स में पंत का काफी खौफ भी होता है.  

वीडियो: स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड...वाले मैच की क्यों याद दिला गए ऋषभ पंत

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement