'बहस करने लगे, पैड पर बल्ला दे मारा, ग्लव्स फेंक दिया', अश्विन इतना गुस्सा क्यों हो गए?
Ashwin तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे, हालांकि जब उन्हें आउट करार दिया गया तो वो महिला अंपायर से बहस करने पहुंच गए.

अश्विन (Ashwin) को हमेशा से एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है जो कि अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखते हैं. सामने चाहे कोई भी हो, अगर उन्हें कोई चीज सही नहीं लगती तो वो उसके खिलाफ बोलने से कतराते नहीं हैं. फिर चाहे वो महिला अंपायर ही क्यों न हो. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamilnadu Premier League) में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो महिला अंपायर से बहस करते दिखे.
अंपायर ने अश्विन को दिया आउटये मामला है आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहान्स और डिनडिगुल ड्रैगन्स के बीच मुकाबले का. अश्विन ड्रैगन्स की टीम का हिस्सा हैं. अश्विन टीम के लिए ओपन करने आए. पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन को अंपायर क्रीतिका ने एलबीडब्ल्यू दे दिया. हालांकि अश्विन को यकीन था कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच कर रही थी.
टीम के पास नहीं था DRSजैसे ही अंपायर ने आउट दिया, अश्विन अंपायर के पास गए और उनसे कहने लगे कि गेंद लेंग स्टंप के बाहर पिच कर रही है. अंपायर ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गईं. अश्विन के पास डीआरएस का विकल्प नहीं था. उन्होंने चौथे ओवर में ही वाइड के लिए दोनों DRS बर्बाद कर दिए थे. इसी कारण वो आउट दिए जाने पर डीआरएस नहीं ले सकते थे.
गुस्से में मैदान से बाहर गए अश्विनअश्विन के पास कोई विकल्प नहीं था, उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. वो गुस्से में बैट अपने पैड पर पटकते हुए मैदान से बाहर चले गए. उन्होंने अपने ग्लव्स भी फेंक दिए. अश्विन को बहुत कम इतने गुस्से में लोगों ने देखा है. वो केवल 18 ही रन बना पाए. अश्विन का गुस्सा उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था. रीप्ले में दिखा कि अश्विन सही कह रहे थे, वो नॉटआउट ही थे लेकिन तब कुछ नहीं किया जा सकता था. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें - फ्रेंच ओपन जीतकर अल्कराज़ ने रचा इतिहास, एलीट लिस्ट में शामिल छठे खिलाड़ी बने
मैच का पूरा हालडिंडीगुल की बल्लेबाजी खराब रही. टीम 16.2 ओवर में केवल 93 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई. डिंडीगुल के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. शिवम ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. तिरुप्पुर ने यह मुकाबला केवल 49 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से अपने नाम कर लिया.
वीडियो: विराट कोहली की हो सकती है टेस्ट में वापसी? दिग्गज खिलाड़ी ने क्या बताया?