The Lallantop
Advertisement

फ्रेंच ओपन जीतकर अल्कराज़ ने रचा इतिहास, एलीट लिस्ट में शामिल छठे खिलाड़ी बने

8 जून को हुए French Open के मेन्स सिंगल्स के फाइनल में Spain के Carlos Alcaraz ने Italy के वर्ल्ड नंबर वन Jannik Sinner को हराकर अपने खिताब को डिफेंड कर लिया. 5 घंटे 29 मिनट के इस मैराथन मुकाबले को अल्कराज़ ने 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6(3), 7-6(10-2) से अपने नाम किया.

Advertisement
Carlos Alcaraz, Jannik Sinner, French Open, Rolland Garros
फ्रेंच ओपन के मेन्स सिंगल्स के फाइनल में कार्लोस अल्कराज़ ने सिनर को दी मात. (फोटो-Reuters)
pic
सुकांत सौरभ
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 11:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्योन बोर्ग (Bjorn Borg), इवान लेंड्ल (Ivan Lendl), गैस्टन गॉडियो (Gaston Gaudio), आंद्रे अगासी (Andre Agassi) और नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic). टेनिस के ओपन एरा के इन पांच महान प्लेयर्स में एक बात कॉमन रही है. इन्होंने फ्रेंच ओपन (French Open) के मेन्स सिंगल्स के फाइनल में शुरुआती दो सेट से पिछड़ने के बावजूद खिताब जीत लिया था. रोलां गैरो (Rolland Garros) के सबसे लंबे फाइनल मुकाबले में अब ये कारनामा कार्लोस अल्कराज़ (Carlos Alcaraz) ने भी कर दिखाया है. यानी वो भी एलीट प्लेयर्स की इस सूची में शामिल हो गए हैं. 8 जून को हुए फाइनल मैच में स्पेन के गत चैंपियन कार्लोस अल्कराज़ ने इटली के वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर (Jannik Sinner) को हराकर अपने खिताब को डिफेंड कर लिया. 5 घंटे 29 मिनट के इस मैराथन मुकाबले को अल्कराज़ ने 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6(3), 7-6(10-2) से अपने नाम किया.

टॉप 2 की राइवलरी हुई घमासान

वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर और नंबर टू कार्लोस अल्कराज़ के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले में एक बार फिर रोलां गैरो का मोटो सच होता दिखा. 'विक्ट्री बिलॉन्ग्स टू द मोस्ट टेनेसियस' यानी जीत उसी की होगी जो सबसे ज्यादा दृढ़ संकल्पित होगा. वरना चौथे सेट में एक समय ऐसा भी आया था जब अल्कराज़ को चैंपियनशिप पॉइंट बचाना पड़ा था. तीन टाईब्रेकर वाले इस मैच के लास्ट टाईब्रेकर तक ये बताना मुश्किल था कि खिताब किसके नाम होने वाला है. इस मुकाबले के साथ ही वर्तमान के दो बेस्ट मेन्स सिंगल्स प्लेयर्स की राइवलरी और तगड़ी हो गई. यह पहला मौका था जब दोनों प्लेयर्स किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने थे.  

ये भी पढ़ें : कोको गॉफ ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, फाइनल में दुनिया की नंबर-1 प्लेयर की एक नहीं चलने दी

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, चौथे सेट में अल्कराज़ तीन पॉइंट से पीछे चल रहे थे. तब तक सिनर उन पर काफी हावी थे. अपनी बेसलाइन से सिनर ने शुरुआती चार सेट में अल्कराज़ को पूरे कोर्ट में खूब घुमाया था. लेकिन, अल्कराज़ भी ठान कर आए थे. चाहे जो हो जाए वो अपने फोरहैंड से पूरे मैच का रुख पलट सकते हैं. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. अगले 14 में से 13 पॉइंट्स अल्कराज़ ने जीत लिया. सिनर ने मैच पॉइंट भी सर्व कर लिया था. लेकिन, स्पेनियार्ड ने न सिर्फ सर्विस ब्रेक की, बल्कि ये सेट भी अपने नाम कर लिया. 5वें सेट में मोमेंटम अल्कराज़ की तरफ शिफ्ट हो चुका था. शुरुआत में ही उन्होंने सर्विस ब्रेक भी कर ली. और मैच पॉइंट सर्व भी कर लिया. लेकिन, इटली के 23 साल के वर्ल्ड नंबर वन भी इतनी आसानी से कहां मानने वाले थे. उन्होंने भी इस बार मैच पॉइंट बचा लिया और अंतिम सेट को भी टाईब्रेकर में पहुंचा दिया. 10 पॉइंट के इस टाईब्रेकर में लेकिन स्पेनियार्ड ने इस बार उन्हें कोई मौका ही नहीं दिया और आसानी से मैच जीत लिया. अल्कराज़ को दर्शकों का भी खूब समर्थन मिला. 

वीडियो: IPL 2025 ने खत्म कर दिया श्रेयस अय्यर का 'बुरा टाइम', हर फॉर्मेट में अब दिखेगा जलवा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement