The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • R Ashwin advice Kuldeep Yadav ahead of T20 World Cup 2026

डैरेल मिचेल ने की पिटाई, अश्विन ने कुलदीप यादव के साथ शुभमन गिल को भी सुनाई

पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का सलाह दी है. कुलदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी महंगे रहे. कीवी टीम के बल्लेबाज डैरेल मिचेल (Daryl Mitchell) ने उनके खिलाफ काफी रन बनाए.

Advertisement
r Ashwin, Ravichandran Ashwin, Kuldeep Yadav,  spinner Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सिर्फ 3 विकेट ले पाए. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
20 जनवरी 2026 (Updated: 20 जनवरी 2026, 08:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज के दौरान 'चाइनामैन बॉलर' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बेअसर रहे. न्यूजीलैंड के बैटर डैरेल मिचेल (Daryl Mitchell) ने उनके खिलाफ काफी रन बनाए. दोनों खिलाड़ी के बीच 'मेंटल बैटल' की बात करें तो मिचेल, कुलदीप पर भारी पड़े. दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप भारत में शुरू होगा. ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) ने उन्हें सलाह दी है. कुलदीप भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम के फ्रंटलाइन स्पिनर हैं.

ODI सीरीज में बेअसर रहे कुलदीप

कुलदीप यादव हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हुए वनडे सीरीज में बेरंग दिखे. उनकी बॉलिंग में पहले जैसा पैनापन नहीं था. पूरी सीरीज में वह विकेट लेने के लिए तरसते रहे. आंकड़ों पर नजर डालें, तो कुलदीप ने ‘कीवियों’ के खिलाफ तीन वनडे में सिर्फ 3 विकेट लिए. इस दौरान न्यूजीलैंड के बैटर्स ने उन्हें टारगेट किया. डैरेल मिचेल ने तो उनके खिलाफ बेखौफ होकर बल्लेबाजी की. उन्होंने लगातार 2 शतक लगाए. उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के चलते न्यूजीलैंड ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट का डिमोशन तय, बीसीसीआई हटा सकती है A+ कैटेगरी!

कुलदीप का कॉन्फिडेंस डाउन हुआ

भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि जिस तरह से कुलदीप की वनडे में पिटाई हुई उससे उनका कॉन्फिडेंस डाउन होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कुलदीप को इस दौर को सेटबैक के बजाय सीखने के तौर पर देखना चाहिए. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा,

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव के खिलाफ अटैकिंग मोड अपनाया. कुलदीप यादव सबसे अच्छे बॉलर हैं. उनके पास सारे टूल्स हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका कॉन्फिडेंस थोड़ा सा डाउन हुआ होगा. कुलदीप से बस मेरी एक रिक्वेस्ट है. वह थोड़ा और एक्सपेरिमेंट करें. जब आपके आगे डैरेल मिचेल जैसा कोई बल्लेबाज खेल रहा है और वह आउट नहीं हो रहा है, तो हमें खेलना होता है. मिचेल के क्लोज्ड बॉटम हैंड की वजह से ऑफ साइड पर रन नहीं हैं. मुझे चिंता है कि कुलदीप ने तीनों वनडे में ऐसा नहीं किया.

मिचेल ने बनाए 88 रन

पूरी वनडे सीरीज में मिचेल ने कुलदीप को डोमिनेट किया. कुलदीप की 64 गेंदों पर उन्होंने 88 रन बनाए, जिनमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. वनडे में दोनों खिलाड़ियों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो मिचेल, कुलदीप से आगे हैं. मिचेल ने उनकी 166 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों के जरिए 184 रन स्कोर किए हैं. उनका औसत 90 और स्ट्राइक रेट 110 का है. कुलदीप ने वनडे में डैरेल मिचेल को सिर्फ 2 बार आउट किया है.

गिल की कमियां भी बताईं

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कप्तान शुभमन गिल की कमियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि हम धोनी और रोहित की कप्तानी की इतनी बात क्यों करते हैं? क्योंकि, उन्हें पता होता है किस गेंदबाज को बल्लेबाज के खिलाफ कब और कैसे इस्तेमाल करना है. गिल की कप्तानी में इस ‘सूझ-बूझ की कमी’ दिख रही है. अश्विन ने खास तौर पर कीवी टीम के बैटर डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ कुलदीप के इस्तेमाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मैच के दौरान कुलदीप यादव से 2-2 ओवर के स्पेल करवाने चाहिए थे.

वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

Advertisement

Advertisement

()