The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • pullela gopichand reaction to india open controversies delhi smog monkey birds shit

पुलैला गोपीचंद इंडिया ओपन में भारत की फजीहत पर सच बोल गए

India Open 2026 टूर्नामेंट को लेकर विदेशी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता की तैयारियों, खेलने की स्थितियों, खराब हवा, बहुत अधिक ठंड को लेकर शिकायतें की हैं.

Advertisement
PULLELA GOPICHAND,  india open, badminton
पुलैला गोपीचंद ने इंडिया ओपन के विवादों को लेकर बात की. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 जनवरी 2026 (Published: 05:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बैडमिंटन इंडिया ओपन 19 जनवरी को खत्म हो गया. इस बार टूर्नामेंट पूरे समय खबरों में छाया रहा. इसका कारण खिलाड़ियों का प्रदर्शन नहीं बल्कि खिलाड़ियों की आयोजकों से शिकायत थी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वर्ल्ड नंबर 3 एंडर्स एंटोनसेन ने अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को इसका कारण बताया. इसके बाद कभी स्टेडियम में बंदर दिखा तो कभी कबूतर. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहा जिससे आयोजकों पर सवाल उठे. इसे लेकर भारत के सबसे कामयाब कोच पुलैला गोपीचंद ने भी बात की. उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें देश के लिए अच्छी नहीं हैं.

लल्लनटॉप के 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' शो में  गोपीचंद से सवाल किया गया,

जब भारत एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन ठीक तरह नहीं कर पा रहा तो ऐसे में कॉमनवेल्थ गेम्स औऱ ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी कितनी मजबूत दिखती है.

भारत को बेसिक चीजों पर ध्यान देना होगा

गोपीचंद ने जवाब देते हुए 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स याद दिलाए जो कि दिल्ली में हुए थे. गोपीचंद ने कहा,

कॉमनवेल्थ गेम्स की अगर बात करें तो 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स जिसकी हमने मेजबानी की. वह अब तक का सबसे बेस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स था. वह गेम्स शानदार थे. खाना, रहना, ट्रांसपोर्टेशन, दिल्ली पुलिस का काम, यह सब कमाल का था. कई बार हम लोग अच्छा करके भी उसकी लेगेसी में सबकुछ गलत देखते हैं.

गोपीचंद ने कहा कि जिस तरह की शिकायतें इंडिया ओपन के दौरान सामने आईं वह देश की इमेज के लिए सही नहीं है. उन्होंने साफ कहा,

मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर हमें बड़े गेम्स की मेजबानी करनी है, जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक, तो हम शानदार तरीके से इसकी मेजबानी करेंगे. हालांकि हमारा जो इंफ्रास्टक्चर है, बेसिक चीजे हैं यह एक लॉन्ग टर्म इशू है. हमें इस तरह के मुद्दों पर बात करनी होगी. ऐसी चीजें हमारे देश की इमेज के लिए ठीक नहीं हैं.  

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की जिद मानने को तैयार नहीं ICC, दिया बस एक ऑप्शन! 

खिलाड़ियों की शिकायत

इस टूर्नामेंट को लेकर विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट खेलने की स्थितियों, खराब हवा, बहुत अधिक ठंड को लेकर शिकायत की. इसके बाद टूर्नामेंट के दौरान ही  स्टैंड में एक बंदर देखा गया. वहीं एचएस प्रणय और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर के मैच के दौरान ‘पक्षी की बीट’ के कारण दो बार मैच रोकना पड़ा. भारत को इसी साल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप की भी मेजबानी करनी है और इंडिया ओपन के बाद कई खिलाड़ी वेन्यू को बदलने की बात भी कर चुके हैं. हालांकि भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन ने यह भरोसा दिलाया है कि भारत इस चैंपियनशिप की मेजबानी शानदार तरीके से करेगा.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: साइना और पीवी सिंधु कैसे बनीं चैंपियन? पुलेला गोपीचंद ने बताई पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement

()