The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Yashsavi jaiswal slammed Test hundred delhi test sachin tendulkar don bradman

दिल्ली टेस्ट में यशस्वी का कमाल, शतक जड़ सचिन-ब्रेडमैन की लिस्ट में हुए शामिल

Yashasvi Jaiswal ने भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया है. जायसवाल ने इस मुकाबले की पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया है

Advertisement
Yashasvi jaiswal, IND vs WI, Test cricket
यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
10 अक्तूबर 2025 (Published: 02:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कमाल कर दिया है. जायसवाल ने इस मुकाबले की पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया है. ओपनर बैटर के करियर का सातवां टेस्ट शतक है. इसके साथ ही वो सचिन तेंदुलकर, सर गैरी सोबर्स और सर डॉन ब्रैडमैन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

यशस्वी ने 145 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उनका यह शतक इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 24 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 24 साल की उम्र तक पहुंचने से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिनके नाम 12 शतक हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर (11 शतक) और सर गैरी सोबर्स (9 शतक) यह कारनामा कर चुके थे. यशस्वी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

कई दिग्गज इस लिस्ट में

यशस्वी के अलावा 24 साल की उम्र तक पहुंचने से पहले जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टेयर कुक और केन विलियम्सन के नाम भी 7-7 शतक थे. जायसवाल ने इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए हैं. सभी फॉर्मेट को मिलाकर भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन पूरे करने के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

जायसवाल का कमाल

जायसवाल ने यह कारनामा 71 पारियों में किया है. यह रिकॉर्ड दिग्गज प्लेयर सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 69 पारियों में 3000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए थे. जायसवाल के बाद इस लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम है, जिन्होंने 74 इनिंग्स में यह कारनामा किया था.

बात मैच की करें तो टीम इंडिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. यशस्वी के साथ मिलकर केएल राहुल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं. यशस्वी 120 और साई सुदर्शन 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल ने जड़ी एक और सेंचुरी, टीम इंडिया ने अब इतने साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

Advertisement

Advertisement

()