The Lallantop
Advertisement

बुमराह की कमी कैसे पूरी करेगी टीम इंडिया? प्रसिद्ध कृष्णा बोले- 'प्लान तैयार है'

जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और पेसर Leeds Test मैच में प्रभावित नहीं कर पाया था. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) के सामने इंग्लिश बैटर्स को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.

Advertisement
IND vs ENG, Prasidh Krishna, Test match
प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन पहले टेस्ट में काफी साधारण रहा था (फोटो: AFP)
pic
रविराज भारद्वाज
28 जून 2025 (Published: 06:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की बॉलिंग काफी साधारण रही थी. जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और पेसर इस मैच में प्रभावित नहीं कर पाया था. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh krishna) के सामने इंग्लिश बैटर्स को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. खासकर कृष्णा इस मैच में काफी मंहगे साबित हुए थे. अब पेसर ने खुद इस साधारण प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है. साथ ही एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लान के बारे में भी बात की है.

लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में कृष्णा ने 6 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे. इस पर उन्होंने कहा,

वहां एक तरफ स्लोप था और सच कहूं तो उसमें खुद को ढालने में मुझे काफी समय लग गया. मुझे एक प्रोफेशनल प्लेयर के तौर पर हालातों में जल्दी ढल जाना चाहिए था. मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. उम्मीद है कि मैं अगली बार यहां बेहतर करूंगा.

कृष्णा ने आगे कहा,

अगर मैं पहली पारी को देखूं, तो मैं ज़्यादा छोटी गेंदें फेंक रहा था. हालांकि दूसरी पारी में थोड़ा बेहतर था, लेकिन तब विकेट धीमी हो चुकी थी, इसलिए मुझे कुछ गेंदें थोड़ा पीछे डालनी पड़ीं. मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि अपना बेस्ट दे सकूं. मुझे लगता है कि मैं सीख रहा हूं. अब यह मुझ पर है कि इससे कैसे उबरता हूं और मैं यही कोशिश कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें: 'अब उतने असरदार नहीं...' जडेजा की टेस्ट टीम में जगह खतरे में?

एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस पर कृष्णा ने कहा,

जो माहौल हमने बनाया है, उसमें हम एक-दूसरे से लगातार सीख रहे हैं. फर्क नहीं पड़ता कि टीम में कौन है और कौन नहीं. बुमराह हमारे आसपास ही हैं. वो लगातार हमसे बात कर रहे हैं, यहां आने से पहले से ही. अगर आप टीम को देखें तो सभी खिलाड़ी यहां हैं. सिराज ने काफी मैच खेले हैं, वो आगे भी खेलते रहेंगे. और जो भी टीम में आएगा या आगे जो कुछ भी होगा, वो हमारे लिए एक अच्छा अनुभव और मौका है. हम इसे इसी नजरिए से देखते हैं.

लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों के दौरान लोअर ऑर्डर का प्रदर्शन भी काफी साधारण रहा था. इस पर कृष्णा ने कहा,

लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के तौर पर हम जरूर मेहनत कर रहे हैं. अगर आप हमारे नेट सेशन देखें तो साफ दिखेगा कि हम लगातार अभ्यास कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह सब मानसिक मजबूती और खुद पर भरोसा रखने की बात है. जो स्किल आपके पास है, उस पर यकीन करें और बस क्रीज पर थोड़ी देर टिके रहें. हम इसी पर फोकस कर रहे हैं और लगातार सुधार की कोशिश कर रहे हैं.

बताते चलें कि लीड्स टेस्ट के बाद कोच गौतम गंभीर ने कृष्णा का बचाव किया था. गंभीर के मुताबिक, प्रसिद्ध में अनुभव की कमी जरूर है लेकिन उनमें वह सारी काबिलियत मौजूद है जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन गेंदबाज़ बना सकती है.

वीडियो: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, मैच कहां हारे? शुभमन गिल ने बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement