The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PCB unhappy as ICC omits Pakistani Captain Salman Ali Agha from T20 World Cup poster

पाक कप्तान सलमान आगा ICC के पोस्टर से गायब, PCB को लग गई मिर्ची

T20 वर्ल्ड कप में अब दो महीने ही बचे हैं. इस वैश्व‍िक टूर्नामेंट के लिए ICC ने टिकट पोस्टर जारी कर दिया है. इसमें पाकिस्तानी कप्तान Salman Ali Agha को जगह नहीं मिली है. अब इसे लेकर PCB नाराज हो गया है. बोर्ड ने ICC से इसे लेकर श‍िकायत की है.

Advertisement
PCB, Mohsin Naqvi, Asia Cup 2025
एश‍िया कप के दौरान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
13 दिसंबर 2025 (Published: 08:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी (ICC) से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज़ हो गया है. उनकी श‍िकायत है कि ICC ने पाकिस्तान कप्तान को तरजीह नहीं दी. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री से जुड़े प्रचार पोस्टर पर सलमान अली आगा को जगह नहीं मिली है. PCB ने अब इसे लेकर आपत्त‍ि जताई है. उन्होंने ICC से इसकी श‍िकायत भी की है. साथ ही इसे वैश्विक टूर्नामेंट में प्रतिनिध‍ित्व से जुड़ा अहम मुद्दा बताया है.

ICC की ओर से जारी किए गए प्रमोशनल पोस्टर में केवल पांच टीमों के कप्तानों को जगह दी गई है. सूर्यकुमार यादव (भारत), एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), दसुन शनाका (श्रीलंका) और हैरी ब्रूक (इंग्लैंड). इसे लेकर पीसीबी सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान जैसी प्रमुख क्रिकेट टीम के कप्तान को भी बराबर सम्मान और पहचान मिलनी चाहिए थी.

PCB के सूत्र ने इसके साथ ही ये भी बताया कि एशिया कप में भी इसी तरह की स्थिति सामने आई थी. उस समय ब्रॉडकास्टर्स ने पाकिस्तान के कप्तान को शामिल किए बिना ही प्रचार अभियान शुरू कर दिया था. बाद में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के हस्तक्षेप के बाद इसे सुधारा गया.

ये भी पढ़ें : जो मेसी को भारत लाया, वही बना बलि का बकरा! कौन है सताद्रु दत्ता, जिसे बंगाल पुलिस पकड़ ले गई?

PCB सूत्र ने क्या बताया?

PCB सूत्र ने एक न्यूज एजेंसी से कहा,

कुछ महीने पहले एशिया कप में भी हमें ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा था. उस समय ब्रॉडकास्टर्स ने हमारे कप्तान को प्रमोशनल कैंपेन में शामिल नहीं किया था.

सूत्र के अनुसार, ACC से बात किए जाने के बाद ही उस मामले में सुधार हुआ था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भी PCB ने ICC से इसी तरह की पहल की है. सूत्र ने कहा,

इस बार भी ICC ने टिकट बिक्री के लिए जारी पोस्टर में हमारे कप्तान को स्थान नहीं दिया है. ये हमारे लिए चिंता का विषय है.

हालांकि, मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम ICC की टी20 रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल नहीं है. पाकिस्तानी टीम अभी 7वें नंबर पर है. इसके बावजूद, PCB का मानना है कि पाकिस्तान का क्रिकेट जगत में एक मजबूत स्थान है. वैश्विक टूर्नामेंट्स में उसकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. PCB को उम्मीद है कि ICC इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए जरूरी सुधार करेगा और भविष्य में पाकिस्तानी कप्तान को भी जगह देगा. 

वीडियो: एशिया कप ट्रॉफी विवाद: BCCI और मोहसिन नकवी के बीच अब क्या बात हुई?

Advertisement

Advertisement

()