रोनाल्डो का वीडियो पोस्ट कर फंसे PCB चीफ नकवी, पाकिस्तानियों ने ही घेर लिया
एशिया कप में शर्मनाक हार झेलने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी प्लेयरों द्वारा मैदान में उल्टी-सीधी हरकतें करने के बाद अब उनके क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी सोशल मीडिया पर 'ओछी' पोस्ट कर रहे हैं.

एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान भारत से लगातार शर्मनाक हार झेल रहा है और अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकालने की कोशिश कर रहा है. इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, PCB के चेयरमैन ने भारत को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन खुद फंस गए. पाकिस्तानियों ने ही नकवी की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी. नकवी को बेशर्म तक कह डाला.
दरअसल PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने रोनाल्डो का एक वीडियो पोस्ट करते हुए भारत का मजाक उड़ाने की कोशिश की. वीडियो में रोनाल्डो अपने हाथ को हवा में नीचे की ओर ले जाते हुए इशारा करते हैं. इस पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और नकवी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

पाकिस्तानी यूजर्स ने पोस्ट के कॉमेंट में लिखा कि ये तुम्हारा काम नहीं है. जो क्रिकेट सुधारने का तुम्हारा काम है वह तो कर नहीं पा रहे हो. तुम्हारी लीडरशिप में पाकिस्तान नीचे की ओर जा रहा है. एक शख्स ने नकवी का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि यह किस लाइन में आ गए आप.

एक अन्य शख्स ने तो इसे बेशर्म तक कह दिया. उसने पोस्ट के नीचे लिखा कि अगर बेशर्मी का कोई चेहरा होता तो वह मोहसिन नकवी होता. भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद पीसीबी का चेयरमैन मीम के पीछे चेहरा छिपा रहे हैं. एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि नकवी साहब यह ओछी राजनीति आप पर सूट नहीं करती. आप एसीसी और पीसीबी के चेयरमैन हैं.

यह भी पढ़ें- रऊफ और साहिबजादा के कठघरे में पहुंचने का इंतजाम हो गया, 6 उंगलियों का इशारा महंगा पड़ेगा
नकवी ने क्यों किया ये पोस्ट?दरअसल, 21 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उन्हें देखते ही भारतीय फैन्स ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस बात से चिढ़ते हुए हारिस ने हवा में प्लेन उड़ाने और फिर बम फूटने जैसा इशारा किया. साथ ही उन्होंने उंगलियों से 6-0 बनाकर भी दिखाया. लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़ा. पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उन्होंने भारत के 7 रफाल जेट गिराए हैं. लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था.
अब मोहसिन नकवी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. नकवी पाकिस्तान के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं. साथ ही पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में ऊंचे पद पर बैठे शख्स का भी इस तरह से पोस्ट करना दिखाता है कि पाकिस्तानी झुंझलाए हुए हैं.
आपको बताते चलें कि BCCI ने पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की मैदान पर की गई हरकत की ICC से शिकायत की है. इसी मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने भी कुछ ऐसी ही हरकत की थी. अपने 50 रन पूरे करते ही उन्होंने भारतीय डगआउट की तरफ देखते हुए तीन बार हवा में बंदूक चलाने का जेस्चर किया था.
वीडियो: शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के 'भारत-पाकिस्तान के बीच राइवलरी नहीं' वाले कॉमेंट पर ये कहा