The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PCB Chair Mohsin Naqvi bats for Pakistan respect and a win for cricket as ICC ready to force Hybrid model for Champions Trophy 2025

इज्जत, क्रिकेट की जीत... सरेंडर करते हुए क्या बोल रहा है पाकिस्तान?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरेंडर कर दिया है. ये हाइब्रिड मॉडल पर मानने के लिए तैयार हैं. हालांकि इसके लिए PCB की कुछ शर्तें हैं. अभी तक अड़े मोहसिन नक़वी अब चाहते हैं कि क्रिकेट की जीत हो.

Advertisement
Jay Shah, Mohsin Naqvi
जय शाह बने ICC चेयरमैन, नक़वी की सुनवाई होगी? (AP, PTI)
pic
सूरज पांडेय
1 दिसंबर 2024 (Updated: 1 दिसंबर 2024, 07:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नक़वी आखिरकार समझौते के लिए तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी से जुड़े मसले सॉल्व करने में इंट्रेस्ट दिखाया है. एक इंटरव्यू में बात करते हुए मोहसिन ने कहा कि PCB ऐसा फैसला करने को तैयार है, जिससे टूर्नामेंट आसानी से हो सके.

मोहसिन की बातों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अब हाइब्रिड मॉडल पर मान जाएंगे. मोहसिन ने ये भी कहा कि PCB ऐसा समाधान चाहती है, जो आने वाले टूर्नामेंट्स पर भी असर डालेगा. चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते यहां जाने से मना कर दिया. और इसके बाद से टूर्नामेंट की मेजबानी पर चर्चा होने लगी.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल पर मानेगा पाकिस्तान, लेकिन रख दी ये शर्तें

शुरू में मोहसिन हाइब्रिड मॉडल के एकदम खिलाफ़ थे. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि भारत का खेलने के लिए पाकिस्तान तक ना आना अस्वीकार्य है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह हाइब्रिड मॉडल पर मान जाएंगे. एक बातचीत में मोहसिन बोले,

'बहुत सारी चीजें चल रही हैं और मैं नहीं चाह रहा कि कुछ ऐसा हो जिससे सारा कुछ खराब हो. कुछ चीजों पर हमने अपना नज़रिया शेयर कर दिया है. भारत की ओर से भी ऐसा ही हुआ है. हमारा फ़ोकस बस क्रिकेट की जीत पर है. ये सबसे जरूरी है. और हम चाहते हैं कि सबकुछ सम्मान के साथ हो. हम वो चीज करेंगे जो क्रिकेट के लिए बेस्ट हो.

किसी भी फ़ॉर्मूले पर जाएंगे, जाहिर तौर पर हाइब्रिड फ़ॉर्मूला नहीं है. अगर कोई भी नया फ़ॉर्मूला बनेगा तो बराबरी की बिनाह पर बनेगा. बहुत सारी चीजें हो सकती हैं, लेकिन हमें क्रिकेट की जीत तय करनी है. पाकिस्तान के लिए सबसे जरूरी, पाकिस्तान की इज्जत है. उसके बाद सारी चीजें हैं. क्रिकेट की जीत करनी है और पाकिस्तान की इज्जत भी रखनी है.'

हाल ही में ICC बोर्ड की एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में 12 फ़ुल मेंबर्स, तीन असोसिएट मेंबर और ICC मेंबर्स मौजूद थे. लेकिन इस मीटिंग में कोई फैसला नहीं लिया जा सका. हाइब्रिड मॉडल में मैचेज अलग-अलग वेन्यूज पर होगा. और अभी उम्मीद है कि इसी पर सब लोग मान जाएंगे.

PCB ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. इन शर्तों में भारत के ग्रुप मैच और नॉकआउट्स दुबई में कराना. लेकिन अगर भारतीय टीम ग्रुप स्टेज़ में बाहर होती है, तो नॉकआउट गेम्स लाहौर में ही होंगे. साथ ही पाकिस्तान ये भी चाहता है कि भारत में होने वाले ICC इवेंट्स के दौरान उन्हें भारत जाने पर मजबूर ना किया जाए. उनके मैच भारत से बाहर कराए जाएं.

अभी चैंपियंस ट्रॉफ़ी  17 फ़रवरी से 9 मार्च तक होनी है. इसके मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे. PCB ने इन स्टेडियम्स की मरम्मत का काम भी करा लिया है. पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मौजूदा चैंपियन भी है. इन्होंने साल 2017 के फ़ाइनल में भारत को हराकर ये ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी.

वीडियो: हेज़लवुड की जगह आए बोलैंड ने अपनी टीम पर दिया क्या बयान?

Advertisement