The Lallantop
Advertisement

IPL 2025: लो स्कोरिंग मैच में पंजाब जीता, KKR को इन तीन वजहों ने हरा दिया

इस जीत के साथ PBKS की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं KKR छठे नंबर पर है.

Advertisement
pbks beat kkr by 16 runs know the reason behind kkr defeat
KKR के बैटरों ने इस मैच में बहुत निराश किया. इतने छोटे टोटल को चेज करते हुए टीम की हड़बड़ी समझ से परे थी. (फोटो- PTI/AP)
15 अप्रैल 2025 (Published: 12:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 को ‘इंडियन पॉसिबल लीग’ भी कहा जाता है. क्योंकि यहां कुछ भी पॉसिबल है. हैदराबाद में SRH के खि‍लाफ PBKS 245 रन बनाकर भी हार गई थी. लेकिन, अब मुल्लांपुर में टीम सिर्फ 111 रन बनाकर जीत गई है. पंजाब ने KKR के खि‍लाफ इस मैच में इतिहास रच दिया. टीम ने IPL इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर लिया है. इसका श्रेय जाता है PBKS की दमदार गेंदबाजों को. जिन्होंने 7 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बन जाने के बाद भी KKR को 95 पर ऑलआउट कर दिया. KKR की इस हार में टीम की लचर बैटिंग तो सवालों में घि‍री ही. लेकिन टीम की हार के ये भी कारण रहे.

चहल-येनसन की जबरदस्त बॉलिंग

स्कोरबोर्ड पर जब सिर्फ 111 रन लगे हों. और सामने वाली टीम ने 7 ओवर में 60 रन बना लिए हों. तब भी दूसरी टीम मैच निकाल ले जाए तो इसके क्या ही कहने. कुछ ऐसा ही कमाल PBKS के बॉलरों ने KKR के खि‍लाफ करके दिखाया. खासकर युजवेंद्र चहल और मार्को येनसन ने. चहल ने 4 विकेट चटकाए. इसमें रहाणे, रघुवंशी, रिंकू और रमनदीप का विकेट शामिल है. येनसन को भी 3 सफलताएं मिलीं. KKR का अंतिम विकेट भी येनसन ने ही चटकाया. उन्होंने नरेन, राणा और रसेल को पवेलियन की राह दिखाई.

रहाणे DRS लेते तो रिजल्ट अलग होता!

KKR को शुरुआती झटकों के बाद कप्तान रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने संभाला. टीम एक वक्त 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना चुकी थी. 8वां ओवर कराने आए युजी चहल. ओवर की चौथी गेंद पर चहल ने रहाणे को फंसा लिया. वो स्वीप शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल मिस कर गए. बॉल सीधे उनके पैड पर जा लगी. चहल ने अपील की और अंपायर आउट दे दिया. लेकिन रहाणे ने DRS नहीं लिया. वो पवेलियन लौट गए. बाद में रीप्ले में दिखा कि बॉल का इम्पैक्ट विकेट के बाहर था. यानी, अगर रहाणे ने DRS लिया होता तो वो बच जाते.

रहाणे ने 17 गेंद में 17 रनों की पारी खेली. रघुवंशी के साथ उन्होंने 55 रन जोड़े. मैच की ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी. इसके बाद KKR की बैटिंग ढह गई. कोई भी बैटर रन नहीं बना सका.

KKR के बैटरों ने किया निराश

KKR के बैटरों ने इस मैच में बहुत निराश किया. इतने छोटे टोटल को चेज करते हुए टीम की हड़बड़ी समझ से परे थी. किसी ने छक्का जड़ने के प्रयास में कैच थमा दिया. तो कोई आगे बढ़कर बड़े शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप हो गया. रहाणे के आउट होने के बाद तो ऐसा लगा कि टीम एकदम हड़बड़ा गई है. ओपनरों के फ्लाॅप होने के बाद रहाणे-रघुवंशी ने संभाल लिया था. लेकिन इसके बाद वेंकटेश, रिंकू, रमनदीप एक बार फिर बड़े मौके पर रन बनाने से चूक गए. वेंकटेश को KKR ने इस सीजन 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेक‍िन, इसके बावजूद अब तक वो बड़े मौके पर फेल ही रहे हैं.

इस जीत के साथ पंजबा की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर आ गई है. वहीं KKR छठे नंबर पर है. पंजाब अपने इस जीत के सिलसिले को RCB के खिलाफ अगले मैच में भी जारी रखना चाहेगी. 18 अप्रैल को खेले जाने वाले इस मैच में देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है. उधर, KKR गुजरात के खिलाफ मैच में आज की खामियों को दूर करने उतरेगी.

वीडियो: IPL 2025: Shreyas Iyer और शशांक सिंह की बदौलत PBKS ने GT को हराया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement