एशेज 2025 : ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पिंक बॉल टेस्ट भी नहीं खेलेंगे कप्तान कमिंस
पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर एशेज सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान Pat Cummins पिंक बॉल टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं होंगे. Josh Hazlewood भी पहले से ही चोट के कारण सेलेक्शन से बाहर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) डे-नाइट एशेज टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. 28 नवंबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि कर दी. मैनेजमेंट ने बताया कि पिंक बॉल टेस्ट के लिए भी 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी पर्थ टेस्ट की तरह ही एक बार फिर टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में होगी. उनकी अगुवाई में पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था. इसी के साथ मेजबान टीम ने 5 मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. अब दोनों टीमों को डे-नाइट टेस्ट मैच 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेलना है.
पैट कमिंस भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना सके हों, लेकिन वो पर्थ की तरह ही टीम के साथ ब्रिस्बेन ट्रैवल करेंगे. अब कंगारुओं को यही उम्मीद होगी कि पैट 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले फिट हो जाएं. कमिंस भले ही दूसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह फिट नहीं हों. लेकिन, एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, उन्होंने 28 नवंबर को वो सिडनी क्रिकेट मैदान पर टीम के प्रैक्टिस सेशन में स्टीव स्मिथ को बॉलिंग करते दिखे थे. उनकी गैरमौजूदगी में एक बार फिर ब्रेंडन डॉगेट, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड का साथ देते गाबा में नज़र आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें : धोनी के घर पहुंचे कोहली-पंत, थला ने फिर कुछ ऐसा किया, वीडियो वायरल हो गया!
ख्वाजा की फिटनेस पर भी होगी नज़रपैट के अलावा टीम के दूसरे अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. साथ ही ओपनर उस्मान ख्वाजा भी पहले मैच में पीठ की दर्द से परेशान थे. ऐसे में इस अहम मुकाबले से पहले उन्हें भी अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. मैनेजमेंट में उन्हें भी 14 में शामिल किया है, लेकिन ये देखने लायक होगा कि उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं. पर्थ टेस्ट की दोनों ही इनिंग में ख्वाजा ओपन करने नहीं आए थे.
पहली इनिंग में तो लू ब्रेक लंबा होने के कारण वह ओपन नहीं कर सके थे. लेकिन, दूसरी इनिंग में पीठ की दर्द की वजह से बैटिंग के लिए नहीं आए थे. उनकी जगह दूसरी इनिंग में ट्रेविस हेड को कप्तान स्मिथ ने ओपन करने के लिए भेजा था. उनका ये दांव काम कर गया और हेड ने तेजतर्रार सेंचुरी लगाकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. ख्वाजा अगर फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे तो ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस के तौर पर टीम के पास विकल्प मौज़ूद हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लॉयन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर.
वीडियो: एशेज के पहले टेस्ट में ट्रैविस हेड ने इंग्लैंड को सिखाई बैज़बॉल


