The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pat Cummins and Travis Head denied 58 crore per year deal to quit Australia to play leagues

हेड-कमिंस को मिला 58 करोड़ का ऑफर, ऑस्ट्रेलिया छोड़ो सिर्फ लीग क्रिकेट खेलो

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बीते सीजन रिटेन करते हुए 18 करोड़ की रकम दी थी. जबकि सलामी बल्लेबाज हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड़ रुपये दिए थे.

Advertisement
Pat cummins, travis head, cricket news;
पैट कमिंस और ट्रेविस हेड IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. (Photo-pti)
pic
रिया कसाना
8 अक्तूबर 2025 (Updated: 8 अक्तूबर 2025, 07:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेविस हेड और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कई बड़ी जीत का अहम हिस्सा रहे हैं. जहां कमिंस ने टीम की कमान संभाली, वहीं हेड ने बल्लेबाजी से कमाल किया. चाहे वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023. इसके अलावा भी दोनों पूरे साल अपने प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं.  इसी कारण इन दोनों को करोड़ों का ऑफर दिया गया. ऑफर ऑस्ट्रेलिया का साथ छोड़ने के लिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खेलना छोड़ने के लिए करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया था. हालांकि दोनों ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं हेड और कमिंस

द ऐज के मुताबिक एक IPL फ्रैंचाइजी ने दोनों खिलाड़ियों को पूरा साल ऑस्ट्रेलिया छोड़कर टी20 लीग्स खेलने का ऑफर दिया. इसके लिए उन्हें 10 मीलियन डॉलर यानी 58 करोड़ रुपए दिए गए. हालांकि हेड और कमिंस ने इसे स्वीकार नहीं किया. क्योंकि वो अपने देश के लिए ही खेलना चाहते हैं.

यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. कमिंस को 2024 में हैदराबाद ने 20 करोड़ 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. वहीं मेगा ऑक्शन में उन्हें 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था. वो टीम के कप्तान हैं. वहीं ओपनर ट्रैविस हेड को 14 करोड़ में हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा था.   

यह भी पढ़ें- रोहित-गंभीर के बीच सब ठीक नहीं? पूर्व कप्तान ने द्रविड़ को ही दे दिया सारा क्रेडिट 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिलती है सैलरी

ऑस्ट्रेलिया के टॉप खिलाड़ियों की सैलरी की बात करें तो यहां से कमिंस औऱ हेड की अच्छी कमाई नहीं होती है. ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए  1.3 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि करीब आठ करोड़ रुपए मिलते हैं. वहीं पैट कमिंस बतौर कप्तान होने के नाते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल में तीन मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं.

वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस

पैट कमिंस भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं. वो फिलहाल चोटिल हैं. एशेज की तैयारी के लिए कमर की हड्डी में खिंचाव से उबर रहे हैं.  पैट कमिंस की अनुपस्थिति में मिचेल मार्श टीम की कप्तानी जारी रखेंगे. ट्रेविस हेड इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे. पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 अक्टूबर (एडीलेड) और 25 अक्टूबर (सिडनी) को होगा. इसके बाद टी20 श्रृंखला के पांच मैच 29 अक्टूबर (कैनबरा), 31 अक्टूबर (मेलबर्न), दो नवंबर (होबार्ट), छह नवंबर (गोल्ड कोस्ट) और आठ नवंबर (ब्रिस्बेन) को खेले जाएंगे.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का ऐलान हो चुका है, मिचेल स्टार्क की होगी वापसी

Advertisement

Advertisement

()