The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • rohit sharma gave champions trophy credit to rahul dravid not gautam gambhir

रोहित-गंभीर के बीच सब ठीक नहीं? पूर्व कप्तान ने द्रविड़ को ही दे दिया सारा क्रेडिट

गौतम गंभीर ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत के कोच का पद संभाला था. उनके कोच रहते हुए भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

Advertisement
rohit sharma, gautam gambhir, cricket news
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के रिश्तों में खट्टास आ गई है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
8 अक्तूबर 2025 (Published: 02:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच इन दिनों सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के पीछे गौतम गंभीर को बड़ा कारण माना जा रहा है. अब रोहित शर्मा ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे यह और साफ होता दिख रहा है कि दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी है. गौतम गंभीर के कार्यकाल में अब तक उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब है. हालांकि रोहित ने इस जीत का श्रेय पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को दे दिया है.

रोहित ने टीम की तारीफ की

रोहित शर्मा सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह में पहुंचे थे. यहां उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मेमेंटो दिया गया. रोहित ने यहां उस खास जीत के बारे में बात की. रोहित ने बताया कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टीम में बदलाव का फैसला किया. उन्होंने  कहा ,

मुझे वह टीम पसंद है और उसके साथ खेलना भी. हम सभी इस सफर में कई साल से थे. यह एक या दो साल का काम नहीं था. बहुत सालों से काम चल रहा था. हम कई बार ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब पहुंचे लेकिन जीत नहीं सके. तभी सभी ने तय किया कि हमें कुछ अलग करना होगा और इसे देखने के दो तरीके हैं.

राहुल द्रविड़ को दिया श्रेय

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा,

यह एक या दो खिलाड़ियों से नहीं हो सकता. हमें चाहिए था कि सभी इस विचार को अपनायें और यह सभी की ओर से अच्छा था. चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने यह सोचा कि कैसे मैच जीते जाये और कैसे खुद को चुनौती दी जाए. किसी भी चीज को हल्के में न लें.

रोहित ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए राहुल द्रविड़ ने टीम में जो बदलाव किए गए वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रहे. उन्होंने कहा,

जब हम टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे थे तो मुझे और राहुल भाई को इस प्रक्रिया से काफी मदद मिली. हमने उसे चैंपियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखा.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर क्या बोले रोहित

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित नहीं बल्कि शुभमन गिल के पास होगी. रोहित टीम में केवल एक बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है. इसी फैसले के बाद से ऐसी खबरें आने लगी कि गंभीर के 2027 के वर्ल्ड कप प्लान में रोहित शर्मा शामिल नहीं है. यही वजह है कि उनसे कप्तानी ले ली गई. इस सीरीज के साथ एक नई शुरुआत हो रही है.  रोहित भी जानते हैं कि उनके लिए यह सीरीज बहुत अहम है. उन्होंने कहा,

मुझे जब भी मौका मिला मैने तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेलने की कोशिश की. मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. वहां क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. वहां खेलने का काफी अनुभव है तो पता है कि कैसे खेलना है. 

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 30 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 53.12 के औसत से 1328 रन बनाए. वो ऑस्ट्रेलिया में पांच शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं. लेकिन अब यह रोहित का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज का ऐलान हो चुका है, मिचेल स्टार्क की होगी वापसी

Advertisement

Advertisement

()