The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Paris Olympics 2024 Shooting Arjun Babuta on 4th position in 10 meter air rifle event Ramita Jindal 7th

अर्जुन बबूता मेडल जीतने से चूके, महज एक गलती पड़ी भारी!

Arjun Babuta पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मेडल जीतने से चूक गए हैं. 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहे. उनसे पहले रमिता जिंदल ने सातवें नंबर पर फ़िनिश किया था.

Advertisement
Paris Olympics, Arjun Babuta, Medal
अर्जुन बबूता चूक गए (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
29 जुलाई 2024 (Updated: 29 जुलाई 2024, 05:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के निशानेबाज अर्जुन बबूता (Arjun Babuta) पेरिस ओलंपिक्स 2024 (Paris Olympics 2024) में मेडल जीतने से चूक गए हैं. 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में अर्जुन चौथे स्थान पर रहे. फाइनल में 25 वर्षीय अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन किया. अर्जुन ने फाइनल में कुल 208.4 का स्कोर बनाया. फाइनल मुकाबले में आठ शूटर भाग ले रहे थे. चीन के लीहाओ शेंग ने इस इवेंट का गोल्ड जीता. शेंग ने 252.2 अंक स्कोर किए और ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाया.

अर्जुन ने फाइनल की पहली सीरीज में 10.7, 10.2, 10.5, 10.4, 10.6 के शॉट्स लगाए. जबकि दूसरी सीरीज में उनकी बंदूक से 10.7, 10.5, 10.4, 10.6, 10.4 के शॉट्स आए. पहली सीरीज के बाद बबूता चौथे नंबर पर थे. लेकिन दूसरी सीरीज के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और नंबर तीन पर आ गए. काफी समय तक तो बबूता नंबर दो-तीन पर चलते रहे.

लेकिन अपनी आखिरी सीरीज़ में वो इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाए. आखिरी शॉट में अर्जुन बस 9.5 अंक जुटा पाए. अर्जुन ने 20 शॉट में से सिर्फ दो मौके पर 10 से कम का स्कोर बनाया. इसके बाबजूद उन्हें चौथे नंबर पर रहकर संतोष करना पड़ा. अर्जुन ने इस इवेंट के अंतिम राउंड्स में कुछ इस तरह का प्रदर्शन किया-

10.69.910.210.510.5
10.810.610.710.19.5
# मनु भाकर का कमाल जारी

वहीं, पेरिस में भारत के लिए पहला और अभी तक का इकलौता मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर का कमाल जारी है. 29 जुलाई, सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के क्वॉलिफिकेशन मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने बेहतरीन खेल दिखाया है. दोनों की जोड़ी तीसरे नंबर पर रही. उनके पास अब भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने का मौका है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने क्वॉलिफ़िकेशन में 580 पॉइंट्स स्कोर किए. अब वह ब्रॉन्ज़ मेडल के मैच में कोरियन शूटर्स से भिड़ेंगे.

इससे पहले मनु ने संडे, 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. वह ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर हैं. इनके अलावा कोई भी भारतीय महिला शूटर अभी तक ओलंपिक्स में मेडल नहीं जीत पाई है. मनु से पहले आखिरी बार 2012 में किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक्स मेडल जीता था.

ये भी पढ़ें: मनु भाकर ने जीता कांसा, बधाई देते प्रधानमंत्री और गंभीर बोले...

रमिता जिंदल सातवें नंबर पर रहीं

बबूता से पहले, रमिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल महिला इवेंट में सातवें स्थान पर रहीं. रमिता ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरी सीरीज़ में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एक बार डिरेल होने के बाद, रमिता का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. रमिता धीरे-धीरे गिरते हुए संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई.

इसके बाद उन्होंने फिर 10.2 का शॉट मारा, लेकिन इससे कुछ खास मदद नहीं मिली. रमिता संयुक्त रूप से छठे स्थान पर खिसक गईं. रमिता ने इसके बाद शूट ऑफ में 10.5 का स्कोर किया, लेकिन रमिता की प्रतिद्वंद्वी मुलर ने 10.8 का स्कोर लगाया और रमिता का सफर सातवें स्थान पर रहकर समाप्त हुआ. रमिता इस इवेंट के फ़ाइनल्स में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय शूटर थीं. भारत की दूसरी शूटर एलावेनिल वलारिवन फ़ाइनल्स के लिए क्वॉलिफ़ाई भी नहीं कर पाई थीं.

वीडियो: Paris Olympics 2024: मनु भाकर की जीत पर बधाई देते हुए क्या बोले PM मोदी?

Advertisement