The Lallantop
Advertisement

मनु भाकर ने जीता कांसा, बधाई देते प्रधानमंत्री और गंभीर बोले...

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इंडिया का पहला मेडल आ गया है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनव बिंद्रा, गौतम गंभीर समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा...

Advertisement
Manu Bhaker after winning bronze medal  in Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में मनु भाकर (फोटो - AP Photo)
pic
गरिमा भारद्वाज
28 जुलाई 2024 (Updated: 28 जुलाई 2024, 07:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Manu Bhaker. Paris Olympics 2024 में इन्होंने इतिहास रच दिया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक्स में इंडिया का मेडल खाता खोल दिया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में इंडिया के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. इसके साथ ही वो इंडिया की हिस्ट्री में ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर भी बन गई हैं.

मनु Tokyo2020 Olympics में मेडल नहीं जीत पाई थी. वो क्वॉलिफिकेशन राउंड से ही बाहर हो गई थीं. लेकिन इस बार उन्होंने बीती बातों को भुलाते हुए रिकॉर्ड बना दिया. और इस रिकॉर्ड के बनते ही उनको मिली खूब सारी बधाइयां. चलिए, आपको बताते हैं किसने क्या कहा.

ये भी पढ़ें - मनु भाकर... सबसे धाकड़! पेरिस ओलंपिक्स से आ गया इंडिया का पहला मेडल

इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने मनु को बधाई देते हुए लिखा,

'एक ऐतिहासिक मेडल. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत का पहला मेडल जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई. ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए बधाई. यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं.'

साल 2004 एथेंस ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले राज्यवर्धन राठौर ने मनु को बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा,

'मनु भाकर ने पेरिस 2024 में इंडिया का पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.  उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता और इंडियन स्पोर्ट के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट हासिल की. इस बड़ी उपलब्धि के लिए मनु को बधाई.'

पूर्व इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री ने लिखा,

'पेरिस 2024 में इंडिया का खाता खोलने के लिए बहुत अच्छे मनु भाकर. सटीक निशाना. भगवान खुश रखें.'

पूर्व हॉकी टीम की कैप्टन रानी रामपाल ने मनु को बधाई देते हुए लिखा,

'स्पोर्ट्स को छोड़ने से लेकर इंडिया के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने तक. और ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बनने तक- यह धैर्य और दृढ़ संकल्प की अविश्वसनीय जर्नी है जो खेल हमें सिखाती हैं. बधाई हो मनु भाकर. आगे के लिए शुभकामनाएं.'

IPL टीम राजस्थान रॉयल्स ने मनु की टोक्यो ओलंपिक्स और पेरिस ओलंपिक्स की फोटो लगाई. और कैप्शन में लिखा,

'टोक्यो के आंसू से पेरिस के पोडियम तक. मनु भाकर की वापसी पूरी हुई.'

IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने लिखा,

'मनु, मनु, मनु, मनु, मनु, मनु रुकना नहीं है.'

पूर्व हॉकी प्लेयर विरेन रसक्विन्हा ने मनु की कुछ फोटो शेयर की और लिखा,

'सिर्फ 16 साल की उम्र से मनु भाकर को सपोर्ट करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है. ये तस्वीरें OGQ इंडिया के मुंबई ऑफिस में, महामारी से काफी पहले ली गई थी. मनु कैसे आराम करती हैं? हमारे ऑफिस में ओलंपियन नेहा अग्रवाल के साथ टीटी खेलकर.'

साल 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने मनु के लिए लिखा,

‘पेरिस 2024 में एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई. आपका अथक समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून वास्तव में सफल रहा है. हर शॉट के साथ भारत को गर्व प्रदान करते हुए, आपके कौशल और दृढ़ संकल्प को देखना अविश्वसनीय है. यह उपलब्धि आपकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. चमकते रहो, मनु!’

पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मनु के लिए लिखा,

'भारत को पहला मेडल दिलाने पर मनु भाकर को बधाई. आपने इंडिया को गौरवान्वित किया है.'

बताते चलें, मनु अभी 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी हिस्सा लेंगी. इंडियन फ़ैन्स उनके इस इवेंट को भी देख इंजॉय कर सकते हैं. यहां मनु से एक और मेडल की उम्मीद रहेगी.

वीडियो: बैडमिंटन वालों के बाद हॉकी टीम ने दिखाया दमखम, विजय की शुरुआत कर दी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement