The Lallantop
Advertisement

मनु भाकर... सबसे धाकड़! पेरिस ओलंपिक्स से आ गया इंडिया का पहला मेडल

Manu Bhaker Paris Olympics में इतिहास बना आई हैं. हरियाणे की इस छोरी ने शूटिंग का ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है. मनु ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर हैं.

Advertisement
Manu Bhaker
मनु भाकर ने पेरिस में इतिहास रच दिया है (AP)
pic
सूरज पांडेय
28 जुलाई 2024 (Updated: 28 जुलाई 2024, 07:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Indian Shooter Manu Bhaker ने इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ये कारनामा किया. 22 साल की मनु ने 221.7 पॉइंट्स के साथ नंबर तीन पर फ़िनिश किया. कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. जबकि उन्हीं के देश की येजि किम ने 241.3 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

ओलंपिक्स शूटिंग में हमने 12 साल बाद कोई मेडल जीता है. आखिरी बार गगन नारंग और विजय कुमार ने ओलंपिक्स में शूटिंग मेडल्स जीते थे. नारंग ने ब्रॉन्ज़ जबकि विजय ने सिल्वर अपने नाम किया था. Paris 2024 में गगन भारतीय दल के मुखिया बनकर गए हैं.

मेडल जीतने के बाद मनु बोलीं,

‘बहुत अच्छा लग रहा है. भारत को इस मेडल का लंबे वक्त से इंतजार था. हम और मेडल्स डिज़र्व करते हैं. इस बार हमारी कोशिश होगी कि हम ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सकें. टीम बहुत मेहनत कर रही है. एक व्यक्ति के रूप में मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. ये ब्रॉन्ज़ है, अगली बार और बेहतर करने की कोशिश करूंगी. मैं गीता बहुत पढ़ती हूं. लास्ट शॉट्स के वक्त मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि आप कर्म करो, फल की चिंता नहीं. अपना बेस्ट दो, बाक़ी जो होना होगा हो जाएगा.’

इससे पहले मनु ने क्वॉलिफ़ाइंग में ही दिखा दिया था कि इस बार उनसे मेडल की उम्मीद की जा सकती है. पूर्व यूथ ओलंपिक्स चैंपियन मनु ने क्वॉलिफ़िकेशन राउंड में 580 पॉइंट्स स्कोर किए. वह तीसरे नंबर पर रहते हुए आगे बढ़ीं. मनु ने क्वॉलिफ़ाइंग राउंड में 27 बार इनर 10 पर निशाना लगाया. 10मीटर एयर पिस्टल में 10 रिंग्स के बाद टार्गेट में एक और रिंग होती है. इसे इनर 10 कहते हैं.

इसमें मारने पर भी दस पॉइंट्स ही मिलते हैं. लेकिन कंपटिशन के दौरान किसी टाई को ब्रेक करने के लिए इनर 10 का इस्तेमाल करते हैं. यानी जब स्कोर बराबर हों, तो ये देखा जाता है कि किस शूटर ने ज्यादा बार इनर 10 स्कोर किया.

पेरिस 2024 10 मीटर एयर पिस्टल क्वॉलिफ़िकेशन में कोई भी शूटर इतनी बार इन 10 पर निशाना नहीं लगा पाया. मनु ने कई नौ पॉइंट्स के शॉट भी लगाए. खासतौर से अपने आखिरी 30 शॉट्स में उन्होंने कई बार ऐसा किया. लेकिन उन्हें लगातार ऐवरेज़ से से ऊपर शूट करने का फायदा मिला. और वह क्वॉलिफ़ाई कर गईं. 60 में से मनु का सिर्फ़ एक शॉट 8 पॉइंट्स का लगा. यानी उन्होंने 59 शॉट नौ या उससे ज्यादा पॉइंट्स के लगाए.

# कौन हैं मनु भाकर

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु के पिता मर्चेंट नेवी में चीफ इंजिनियर हैं. 14 साल की उम्र तक मनु बॉक्सिंग, टेनिस, स्केटिंग और मणिपुरी मार्शल आर्ट्स खेलती थीं. इन इवेंट्स में उन्होंने कई नेशनल मेडल्स भी जीत रखे थे. लेकिन अप्रैल 2016 में मनु पहली बार शूटिंग रेंज पहुंचीं. सोचा कि यहां भी हाथ आजमा ही लेते हैं. हाथ आजमाया और ऐसा आजमाया कि 15 दिन बाद ही हरियाणा ओपन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया.

बस यहीं से मन बन गया कि अब उन्हें शूटिंग ही करनी है. और उनके इस फैसले को साथ मिला मनु के पिता का. मनु ने शूटिंग शुरू कर दी. और शुरू करते ही साल 2017 की एशियन जूनियर चैंपियनशिप का सिल्वर मेडल जीत लिया. लेकिन असली कमाल तो हुआ इसी साल हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में. यहां भाकर ने कई बार की नेशनल चैंपियन, तमाम नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली सुपरस्टार हीना सिद्धू को न सिर्फ हराया बल्कि उनका नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. इस इवेंट में मनु ने कुल नौ गोल्ड मेडल जीते.

यह भी पढ़ें: मनु भाकर का कमाल, पेरिस से आ गई बड़ी खुशख़बरी

फिर आया साल 2018. स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए शुरू हुए 'खेलो इंडिया गेम्स'. मनु अपने स्कूल की तरफ से इसमें भाग लेने पहुंचीं. मनु ने यहां भी अपने इवेंट के गोल्ड मेडल जीत लिए. इतना ही नहीं, इन्होंने इस दौरान नया नेशनल रिकॉर्ड भी बना डाला. मनु ने ये रिकॉर्ड फ़ाइनल में बनाया. स्कूल गेम्स के बाद 2018 में ही नंबर आया मैक्सिको वर्ल्ड कप का. यहां दो गोल्ड मेडल जीतने वाली 16 साल की मनु वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे युवा भारतीय शूटर बन गईं.

मनु ने इसी साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल जीते. अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलंपिक्स में मनु ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता. इतना ही नहीं उन्होंने इसी साल हुए जूनियर वर्ल्ड कप में भी तीन गोल्ड मेडल्स जीत लिए. हालांकि मनु Tokyo 2020 Olympics में कुछ खास नहीं कर पाईं. क्वॉलिफ़िकेशन में 12वें नंबर पर रहकर उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा. हालांकि बाद में पता चला कि मनु की पिस्टल में कुछ खराबी आ गई थी, इसलिए वह नाकाम रहीं.

 

वीडियो: पेरिस ओलंपिक्स में शूटर मनु भाकर फाइनल में , बाकी शूटर्स का भी हाल जानिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement