The Lallantop
Advertisement

ब्रिटेन को पटकने के बाद लगा भारतीय हॉकी टीम को झटका, अगले मैच में हो सकता है नुकसान!

Paris olympics 2024 में Indian Hockey Team ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है.

Advertisement
paris olympics 2024 amit rohidas indian hockey team semifinal india vs germany
भारतीय टीम के अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लग गया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
5 अगस्त 2024 (Updated: 5 अगस्त 2024, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Teams) ने पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. लेकिन सेमीफाइनल से पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार प्लेयर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लग गया है. यानी वो सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. अमित टीम के सबसे अनुभवी डिफेंडर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का डिफेंस कमजोर हो सकता है.

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 4 अगस्त को भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मैच के दौरान FIH कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए अमित रोहिदास को एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है. हॉकी इंडिया ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है, जिस पर 5 अगस्त को फैसला आने की उम्मीद है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर जर्मनी से होगी. यह मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा. .

क्वार्टर फाइनल से शुरू हुआ विवाद

यह पूरा विवाद भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले से शुरू हुआ. मैच के 17वें मिनट में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया था. इसी रेड कार्ड के चलते अमित पर बैन लगा है. दरअसल, अमित मिडफील्ड में ब्रिटिश फॉरवर्ड विल कैलन से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी हॉकी स्टिक कैलन के चेहरे पर लग गई. हालांकि, ऑन फील्ड रेफरी ने इसे गंभीर नहीं माना. लेकिन वीडियो रेफरल के बाद अमित को रेड कार्ड देने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें - 'लक्ष्य' के बेहद करीब पहुंच चूके सेन, ओलंपिक्स चैंपियन से हारे अब ब्रॉन्ज़…

दस खिलाड़ियों के साथ जीती टीम इंडिया

अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने के बाद बाकी 43 मिनट भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली. मैच के 22वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन जल्द ही ग्रेट ब्रिटेन ने वापसी कर ली. और  27वें मिनट में ली मोर्टन के गोल से ब्रिटेन ने 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद के दो क्वार्टर में दोनों टीमें कोई भी गोल करने में असफल रहीं. और मुकाबला शूटआउट में पहुंच गया. जिसे भारतीय टीम ने 4-2 से अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कई शानदार बचाव कर मैच को शूटआउट तक पहुंचाया. और फिर शूटआउट में दो गोल बचाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया.

काफी विवादित रहा ये मुकाबला

भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला गया मुकाबला काफी विवादों में रहा. मैच के बाद हॉकी इंडिया ने अपनी आपत्ति दर्ज की है. हॉकी इंडिया ने आरोप लगाया कि ब्रिटेन के गोलकीपर को शूटआउट के दौरान गोलपोस्ट के पीछे से कोचिंग दी जा रही थी. और शूटआउट के दौरान वो वीडियो टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे थे. हॉकी इंडिया ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मैच को जिस तरह से हैंडल किया गया वो काफी निराशाजनक था.

वीडियो: भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक्स के सेमीफाइनल में, ग्रेट ब्रिटेन को हरा किया कमाल!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement