The Lallantop
Advertisement

अब भारत में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लिए इंस्टाग्राम पर कोई जगह नहीं!

Pahalgam Terror Attack को लेकर भारत सरकार पाकिस्तानियों पर नकेल कसने में लगी है. सरकार ने इस क्रम में क्रिकेटर्स को भी नहीं बख्शा है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट को इंडिया में बैन कर दिया गया है.

Advertisement
Babar Azam, Mohammed Rizwan, Pakistani Cricketers Instagram Account Blocked, Pahalgam Terror Attack
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान समेत कई पाकिस्तानी क्रि‍केटर्स के इंस्टाग्राम इंडिया में ब्लॉक. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 मई 2025 (Published: 07:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी. पाकिस्तानी क्रिकेट के फेमस चेहरे. ये वही खिलाड़ी हैं जिनके लिए इंडियन प्रीमियर लीग में पहले से ही कोई जगह नहीं है. अब इनके लिए हमारे और आपके इंस्टाग्राम फीड में भी कोई जगह नहीं होगी. दरअसल, इन क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट को इंडिया में बैन कर दिया गया है. इस लिस्ट में ऊपर लिखे गए चार नामों के अलावा भी कई क्रिकेटर्स हैं. 

इससे पहले बीते गुरुवार को ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया था. इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सोशल मीडिया हैंडल को बैन करने की वजह है पहलगाम अटैक. जिसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है.

इंस्टाग्राम पर क्या दिखेगा?

अगर आप इंडिया में इन क्रिकेटर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करने की कोशिश करोगे. आपको एक मैसेज मिलेगा, 

Account Not Available in India. This is because we complied with a legal request to restrict this content.

यानी ये अकाउंट इंडिया में उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि कॉन्टेंट को रिस्ट्रिक्ट करने का लीगल रिक्वेस्ट किया गया है. दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. जिनमें से ज्यादातर टूरिस्ट थे. इसके बाद से ही सरकार पाकिस्तान के चर्चित सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर रही है. 

Babar Azam, Instagram Account
बाबर आजम का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करने पर इंडिया में ये मैसेज दिखा रहा है. (फोटो-Instagram)

ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी का ऐसा डर! बचने को मुंबई के बॉलर्स ने मिलकर बनाया था प्लान, अब पता लगा

YouTube चैनल्स पर भी हुई है कार्रवाई 

इसी सप्ताह की शुरुआत में कई पाकिस्तानी YouTube चैनल्स भी ब्लॉक किए गए थे. तब सरकार ने इनपर, भारत में लोगों को भड़काने और कम्यूनल सेंसिटिव कॉन्टेंट फैलाने और गुमराह करने वाले नैरेटिव्स गढ़ने का आरोप लगाकर कार्रवाई की थी. जिन क्रिकेटर्स के YouTube चैनल्स ब्लॉक किए गए हैं. उनमें शोएब अख्तर, बासित अली और शाहीद अफरीदी शामिल हैं. इनके अलावा कई पाकिस्तानी सेलीब्र‍िटीज के अकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं. इनमें माहीरा खान, अली फजल, आतिफ असलम समेत कई लोग शामिल हैं.

वीडियो: IPL 2025: प्लेऑफ में कौन सी टीम पहुंचेगी? CSK और RR का दावा लगभग खत्म!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement