The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pakistan Super League viral pic of bike on ground memes got flooded on social media

PSL में हेयर ड्रायर के बाद वायरल हुई बाइक, मीम्स ने मौज डबल कर दी!

PSL का हेयर ड्रायर वाला किस्सा तो बस ट्रेलर था, असली मीम तो अब सामने आया!

Advertisement
Pakistan Super League viral pic of bike on ground memes got flooded on social media
स्टेडियम में एक चमचमाती बाइक खड़ी दिखी, जिसके ईनाम बनने की बात ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
प्रशांत सिंह
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 08:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025)  का दसवां सीजन शुरू हुआ तो लगा था कि क्रिकेट का धमाल होगा. लेकिन लीग रोज कुछ अतरंगी वजहों के लिए खबरों में है. पहले कराची किंग्स के जेम्स विंस को हेयर ड्रायर थमाया गया. और अब स्टेडियम में एक चमचमाती बाइक खड़ी दिखी, जिसके ईनाम बनने की बात ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है. ये खबर ऐसी फैली जैसे जंगल में आग, और फैंस ने इसे लपककर मीम्स का बाजार गर्म कर दिया.

दरअसल, 12 अप्रैल 2025 को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ जेम्स विंस ने धुआंधार बैटिंग की. ईनाम में उन्हें टीम ने एक हेयर ड्रायर दिया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस ये देखकर चौंक गए. क्रिकेटर को हेयर ड्रायर? ये तो वैसा ही है जैसे शादी में दूल्हे को सिलाई मशीन दे दो! सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कोई बोला, "अरे, अब अगला मैन ऑफ द सीरीज़ बनने पर टोस्टर मिलेगा क्या?" तो किसी ने कहा, "PSL का बजट शायद सैलून तक ही सीमित है." लेकिन मजे की बात, ये हेयर ड्रायर वाला किस्सा तो बस ट्रेलर था!

अगले ही दिन, स्टेडियम में एक बाइक नजर आई, जिसके बारे में बताया गया कि ये किसी अवॉर्ड का हिस्सा है. बस फिर क्या, फैंस ने इसे लपक लिया. X पर एक यूजर ने लिखा,

 "मैन ऑफ दी मैच इस बार बाइक, अगले साल साइकिल!"

दूसरा बोला,

"IPL में कार, PSL में बाइक, और लोकल टूर्नामेंट में तो बुलेट दे देते हैं!"

बाइक की तस्वीर वायरल हो गई, और लोग इसे हेयर ड्रायर से जोड़कर मजे लेने लगे. एक यूजर ने लिखा,

“IPL और PSL में स्टैंडर्ड का ये अंतर है. BCCI टॉस के लिए रोबोट का इस्तेमाल करता है और PSL प्लेयर्स को अवॉर्ड में बाइक देता है.”

PSL की इस अजब-गजब इनामी परंपरा ने इंडियन फैंस को भी मौका दे दिया. कुछ ने इसे IPL से जोड़ा, बोले,

"हमारे यहां तो टाटा कर्व देते हैं, और इनके यहां 100 CC की बाइक!"

क्या है ये बाइक वाला बवाल?

अब आते हैं इस बाइक वाले ड्रामे की जड़ पर. PSL की ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने साफ किया कि बाइक कोई मज़ाक नहीं, बल्कि 2025 सीजन के किसी खास अवॉर्ड का हिस्सा है. लेकिन फैंस को कौन समझाए? हेयर ड्रायर की स्मृति अभी ताजा थी, सो बाइक देखते ही लोग खिल्ली उड़ाने में जुट गए.

सोशल मीडिया पर इंडियन और पाकिस्तानी फैंस की जंग भी देखने लायक है. कोई IPL को बेहतर बता रहा है, तो कोई PSL की शान में कसीदे गढ़ रहा है. आपका इस पर क्या कहना है, आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं.

वीडियो: क्या IPL 2023 की BCCI ने PSL जैसी ओपनिंग सेरेमनी करवाई है?

Advertisement