अपनी अंग्रेजी पर ट्रोल होने वाले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान बोले- "1% भी शर्मिंदगी नहीं..."
PSL 2025 की शुरुआत में ‘Multan Sultans’ टीम के कप्तान Mohammad Rizwan ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वीकार किया कि उन्हेंं अंग्रेजी बोलनी नहीं आती.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आए दिन अंग्रेजी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं. अब उन्होंने इस पर अपना पक्ष रखा है. PSL 2025 की शुरुआत में ‘मुल्तान सुल्तान्स’ टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वीकार किया कि उन्हेंं अंग्रेजी बोलनी नहीं आती, लेकिन इसके लिए उन्हें शर्मिंदगी नहीं है.
क्या बोले मोहम्मद रिजवान?प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद रिजवान से इंग्लिश को लेकर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
“मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मैं जो अल्फाज कहता हूं, दिल से कहता हूं. मेरे दिल में जो आता है, सच बोलता हूं. अलहमदुलिल्लाह मुझे इंग्लिश नहीं आती है. अफसोस इसका है कि मैंने तालीम नहीं ली. लेकिन मुझे इसकी एक परसेंट भी शर्मिंदगी नहीं हो रही है कि पाकिस्तान टीम का कप्तान होते हुए मुझे इंग्लिश नहीं आती. अफसोस है कि मैंने तालीम नहीं ली. जो मेरे पास है वो मैं खुलकर कहता हूं.”
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उनसे क्रिकेट की डिमांड की जाती है, इंग्लिश की नहीं. उन्होंने कहा,
“अफसोस है कि मैंने तालीम पूरी नहीं की. जिसकी वजह से मैं इंग्लिश सही नहीं कह पा रहा हूं. मैं अपने जूनियर्स से कहता रहता हूं कि तालीम (पढ़ाई) अच्छी तरह से करें. मुझे अफसोस है. मगर अलहमदुलिल्लाह कभी इस चीज का फील नहीं हुआ. क्योंकि मुझसे मेरा पाकिस्तान इस टाइम क्रिकेट मांग रहा है. मुझसे इंग्लिश नहीं मांग रहा. अगर इंग्लिश मांगते हैं तो मैं क्रिकेट छोड़ कहीं जाकर प्रोफेसर बन जाऊंगा और सीखकर फिर आ जाऊंगा. मेरे पास इतना टाइम नहीं है इस चीज के लिए.”
ये भी पढ़ें: विदेशी प्लेयर्स को हिंदी और उर्दू में स्पीच दे रहे रिजवान, वीडियो 'विन और लर्न' की तरह वायरल है!
PSL के 10वें सीजन का आगाज हो चुका है. शुक्रवार, 11 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच PSL 2025 का पहला मुकाबला खेला गया. रावलपिंडी में खेले गए मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हरा दिया. 18 मई को इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
वीडियो: सोशल लिस्ट: सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील वाले मुहम्मद रिजवान ने ये नया कारनामा कर डाला

.webp?width=60)

