पाकिस्तान को अब ICC से भी दिक्कत, अफगानी क्रिकेटर्स की मौत पर निंदा करने से भड़के मंत्री
पाकिस्तान को अब BCCI के बाद ICC से भी दिक्कत हो गई है. आईसीसी अध्यक्ष Jay Shah ने क्रॉस बॉर्डर एयरस्ट्राइक में मारे गए क्रिकेटर्स की मौत पर अफसोस जताया. अपने इस बयान में पाकिस्तान का नाम भी नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान को फिर भी मिर्ची लग गई.

पाकिस्तान को अब भारत के बाद ICC से भी दिक्कत हो गई है. 18 अक्टूबर को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने क्रॉस बॉर्डर एयरस्ट्राइक में मारे गए क्रिकेटर्स की मौत पर अफसोस जताया. अपने इस बयान में पाकिस्तान (Pakistan) का नाम भी नहीं लिया, लेकिन पाकिस्तान को फिर भी मिर्ची लग गई. उन्होंने आईसीसी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. साथ ही इस बयान को भी खारिज कर दिया.
पाकिस्तानी मंत्री ने दावों को किया खारिजअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हमले का हवाला देते हुए पाकिस्तान में ट्राई सीरीज से हटने का फैसला किया था. यह सीरीज अगले महीने खेली जानी है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को सीरीज खेलने के लिए तैयार कर लिया, लेकिन आईसीसी का बयान उनके मंत्रियों को नहीं भाया. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने 19 अक्टूबर को एक बयान में कहा,
हम आईसीसी के उस बयान को खारिज करते हुए उसकी निंदा करते हैं, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तानी हमलों में तीन अफगान क्रिकेटर मारे गए. आईसीसी ने अफगानिस्तान बोर्ड के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करने की जहमत नहीं उठाई और एक बयान जारी कर पाकिस्तान को हमले का दोषी करार दिया.
यह भी पढ़ें - 'रिटायरमेंट का समय आ गया...', कोहली और रोहित के खराब कमबैक पर बुरी तरह नाराज हो
पाकिस्तान ने लिया जय शाह का नाममंत्री ने यहां खुद को ही आंतकवाद ग्रस्त साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद कई सालों से आतंकवाद का शिकार रहा है और उन्होंने आईसीसी से अपने बयान में सुधार करने के लिए कहा. उन्होंने आगे कहा,
यह अजीब है कि आईसीसी के बयान के कुछ घंटों बाद आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वही शब्द दोहराए और अफगानिस्तान बोर्ड ने भी इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया. अफगानिस्तान बोर्ड ने कोई वास्तविक सबूत पेश किए बिना बयान दिया.
तरार ने कहा कि एशिया कप में जो भारतीय खिलाड़ियों ने किया, अब जो आईसीसी ने किया वो पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा,
क्या था जय शाह का बयान?यह आईसीसी की स्वतंत्रता और निष्पक्ष दृष्टिकोण पर गंभीर सवाल उठाता है. एक अंतरराष्ट्रीय खेल संस्था को ऐसे विवादास्पद दावे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जिसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. आईसीसी को स्वतंत्र रहकर अपना काम करना चाहिए और दूसरों के उकसावे पर विवादित बयान देने से बचना चाहिए.
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह हैं, जो कि कुछ समय पहले तक BCCI के सचिव थे. शाह ने अपने बयान में लिखा,
अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटर्स कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं. इन खिलाड़ियों के सपने मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण टूट गए. ऐसी होनहार प्रतिभाओं का जाना न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है. हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस घटना पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
आपको बता दें कि BCCI ने भी अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स की मौत पर शौक वयक्त किया था. हालांकि, जय शाह की तरह उनके बयान में भी पाकिस्तान शब्द इस्तेमाल नहीं हुआ था. अब पाकिस्तान को जिस तरह मिर्ची लग रही है, उससे यही समझ आ रहा है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है.
वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया