'रिटायरमेंट का समय आ गया है', कमबैक पर फ्लॉप होने के बाद ट्रोल हुए कोहली और रोहित
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वापसी से अपने फैंस को काफी निराश किया. लगभग सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित केवल 8 रन बन सके, वहीं कोहली खाता भी नहीं खोल सके.
.webp?width=210)
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी से अपने फैंस को काफी निराश किया. लगभग सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित केवल 8 रन बन सके, वहीं कोहली खाता भी नहीं खोल सके. इस सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों के वनडे करियर पर सवाल उठ रहे थे. यह सीरीज दोनों के लिए बहुत अहम थी. खराब शुरुआत के बाद अब दोनों की संन्यास की मांग उठ रही है.
कोहली और रोहित नहीं कर पाए कमालकोहली 8 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए जबकि रोहित (08) को जोश हेजलवुड ने आउट किया. जिस तरह से दोनों आउट हुए उसने उनके फॉर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
तुषार गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा,
मैच से पहले रोहित और कोहली के लिए जो पीआर किया गया वो उन दोनों की पारी से भी ज्यादा था. इसी कारण टेस्ट क्रिकेट में बिना रोहित और कोहली के हमारी कामयाबी कई फैन क्लब को अच्छी नहीं लगती.
मृदुल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा ने कि इस तरह प्रदर्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारी पड़ सकता है. उन्होंने लिखा,
ऐसा प्रदर्शन टीम के लिए गंभीर के फैसलों को सही साबित करता है. मुझे यकीन है कि वो टीम के टॉप ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंडर चाहते हैं.
देबाशीष डे नाम के यूजर ने विराट औऱ रोहित के संन्यास की मांग कर दी. उन्होंने लिखा,
ऑस्ट्रेलिया ने RO-KO को दीवाली का गिफ्ट दे दिया. मानो या न मानो, पर विराट और रोहित को संन्यास ले लेना चाहिए.
एक अन्य यूजर ने लिखा,
रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास का समय करीब है. गौतम गंभीर बहुत परेशान दिख रहे हैं.
एक और यूजर ने अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा,
यह बहुत पेनफुल है. अब समय है कि टीवी बंद कर दिया जाए.
मैच का हाल
रोहित और कोहली के बाद नए कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर लेग साइड में कैच आउट हो गए. बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब श्रेयस अय्यर (02) और अक्षर पटेल (00) क्रीज पर थे. बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब ओवर्स की कटौती हुई. मैच को 32 ओवर का कर दिया गया.
वीडियो: क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने रद्द की PAK के साथ सीरीज, प्रियंका ने BCCI को घेर लिया