The Lallantop
Advertisement

भाई...मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है! पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंग्रेजी पर क्या कहा?

मेरे पास सिर्फ 30 पर्सेंट इंग्लिश है.

Advertisement
Naseem Shah - Babar Azam
नसीम शाह - बाबर आज़म (फोटो - सोशल)
29 नवंबर 2022 (Updated: 29 नवंबर 2022, 17:37 IST)
Updated: 29 नवंबर 2022 17:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. बीते कुछ सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि इस शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर एक ऐसी वजह से ट्रोल होते हैं. जिसका क्रिकेट के खेल से शायद ही कोई लेना-देना है. यानि अंग्रेज़ी. एक प्रेस कॉफ्रेंस में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह ने इंग्लिश में पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं बस 30 पर्सेंट इंग्लिश जानता हूं. मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है.

पूरा मामला समझाते हैं. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पड़ोसी मुल्क में टेस्ट सीरीज़ शुरू होने वाली है. इसके लिए पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह प्रेस कॉफ्रेंस के लिए आए. यहां पर एक रिपोर्टर ने नसीम शाह से इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन पर सवाल कर लिया. रिपोर्टर ने पूछा कि आप जेम्स एंडरसन के इतने लम्बे करियर पर क्या सोचते हैं? तो उन्होंने कहा, 

‘ये बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैं एक फास्ट बॉलर हूं. मैं जानता हूं ये कितना मुश्किल है. वो एक लेजेंड हैं, हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जब हम मिलते हैं, तो इस बारे में चर्चा करते हैं. वो 40 साल की उम्र में भी खेल रहे हैं. वो अभी भी फिट हैं, तो आप सोच सकते हैं कि वो कितनी मेहनत कर रहे हैं.’ 

इसके बाद रिपोर्टर ने नसीम से स्पीड और स्किल वाली डिबेट पर भी एक सवाल पूछ लिया. लेकिन यहां पर नसीम ने रिपोर्टर को बीच में टोकते हुए अंग्रेज़ी में ही कहा, 

‘Brother, I have just 30 percent English. My English is finished now, okay?’ 

(भाई. मैं बस 30 पर्सेंट इंग्लिश जानता हूं. मेरी इंग्लिश अब खत्म हो गई है. ओके?)

नसीम का ये जवाब सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे. इसके बाद रिपोर्टर ने अपना सवाल सही किया. जिस पर नसीम ने कहा, 

‘मैंने आपको बताया, वो लेजेंड हैं. वो सब जानते हैं. उनको पता है विकेट कैसे निकालने है क्योंकि उन्होंने पूरे विश्व में क्रिकेट खेला है. इसलिए वो दुनिया के बेहतरीन बोलर्स में से एक हैं.’ 

बताते चलें, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ 1 दिसंबर 2022 से शुरू हो रही है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है. दोनों टीम्स के बीच T20 World Cup 2022 से पहले सात मैच की T20I सीरीज़ खेली गई थी. 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने बदल दिए क्वॉलिफिकेशन के नियम

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement