The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Novak Djokovic pulls Out of US Open because he is not vaccinated against COVID-19 and not allowed to travel to the USA.

ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद अब US Open में भी अपनी जिद्द के कारण नहीं खेलेंगे जोकोविच

ड्रॉ जारी होने से महज कुछ घंटे पहले जोकोविच ने लिया फैसला.

Advertisement
Novak Djokovic, US open
21 बार जीत चुके हैं ग्रैंडस्लैम (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
26 अगस्त 2022 (Updated: 26 अगस्त 2022, 10:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic). टेनिस के ऑल टाइम ग्रेट. 21 बार के ग्रैंडस्लैम खिलाड़ी इस साल होने वाले यूएस ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वजह एक बार फिर वही, कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाना. इस साल ये दूसरा मौका है जब जोकोविच किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इससे पहले उन्हें काफी ड्रामे के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने से रोक दिया गया था. 

साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन की शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है. जिसका ड्रॉ गुरुवार (25 अगस्त) को जारी किया गया. ड्रॉ जारी होने से महज कुछ घंटे पहले ही जोकोविच  (Novak Djokovic) ने US Open से हटने की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया. हालांकि, इस बार ये कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे, क्योंकि अमेरिका में बिना वैक्सीन के एंट्री करने पर बैन लगा हुआ है. जोकोविच ने खुद ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

#Novak Djokovic ने खुद दी जानकारी

सर्बियन टेनिस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वो यूएस ओपन के लिए इस बार न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा,

'अफसोस की बात है कि मैं  इस बार  यूएस ओपन में हिस्सा के लिए न्यूयॉर्क नहीं जा पाउंगा. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मेरे साथी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं! मैं अच्छे शेप और पॉज़िटिव इंटेट को बरकरार रखूंगा. साथ ही फिर से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के मौके का इंतजार करूंगा. टेनिस के खेल में हमारी मुलाकात होगी.'

#McEnroe ने बैन को बताया मजाक

अमेरिका के ही दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकेनरो (John McEnroe) ने जोकोविच की यात्रा पर लगे बैन को 'मज़ाक' बताया है. US ओपन के प्रीव्यू इवेंट में मैकेनरो ने कहा, 

'अगर मेरी बात होती तो मैं वैक्सीन लेता और वहां खेलता लेकिन जोकोविच की वैक्सीन पर अपनी राय है और वो इसको लेकर अडिग हैं तो आपको उसका सम्मान करना होगा. कोरोना महामारी को शुरू हुए लगभग ढाई साल हो चुके हैं. मुझे लगता है कि दुनिया के सभी हिस्सों में लोग इस बीमारी के बारे में अवगत हैं. लेकिन जोकोविच यहां खेलने के लिए यात्रा नहीं कर सकते, इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं है. विडंबना यह है कि 2020 और 2021 में कोविड-19 की लहर के दौरान जोकोविच को US OPEN में खेलने की अनुमति दी गई थी.

#Djokovic ने जीता था विंबलडन

नोवाक जोकोविच ने हाल ही में विंबलडन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को मात दी थी. इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया था. जोकोविच के नाम कुल 21 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं, जबकि फेडरर ने 20 बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीता है. वहीं नडाल के नाम सबसे ज्यादा 22 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं.

रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को बताया टीम इंडिया को सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी

Advertisement