The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Neeraj Chopra world number 1 rank in javelin throw pakistan Arshad Nadeem placed fourth

नीरज चोपड़ा का महीनों लंबा इंतजार हुआ खत्म, बने दुनिया के 'बेस्ट' प्लेयर

नीरज चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक में अपने गोल्ड का बचाव नहीं कर पाए थे. इसके अगले ही महीने उन्हें वर्ल्ड नंबर वन की कुर्सी गंवानी पड़ी थी. करीब नौ महीने बाद नीरज एक बार फिर वर्ल्ड नंबर वन बन गए हैं.

Advertisement
NEERAJ CHOPRA, javelin throw, world athletics
नीरज चोपड़ा मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
28 जून 2025 (Published: 02:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ओस्ट्रावा मीट के बाद एक बार फिर वर्ल्ड नंबर वन बन गए हैं. नीरज ने 85.29 मीटर के थ्रो के साथ ओस्ट्रावा में गोल्ड जीता था. इसी जीत के बाद  नीरज को वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद नीरज फिर एक बार पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.  वहीं पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम (Arshad Nadeem) चौथे स्थान पर  हैं.

नीरज के फिलहाल 1445 रैंकिंग पॉइंट हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, जिनके 1431 अंक हैं. तीसरे स्थान पर हैं जर्मनी के यूलियन वेबर, जिनके 1407 अंक हैं.पाकिस्तान के अरशद नदीम 1370 रैंकिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं चेक गणराज्य के याकुब वाल्डेज पांचवें नंबर पर हैं.

नीरज के लिए शानदार रहा ये सीजन

नीरज ने 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद अपना पहला स्थान गंवाया था. वो यहां अपने गोल्ड का बचाव नहीं कर पाए थे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था.  इसके बाद नीरज ने कुछ समय के लिए खेल से दूरी बनाई और अपनी फिटनेस पर काम किया. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जेन जेलेंजी के साथ ट्रेनिंग करना शुरू किया. 2025 एथलेटिक्स सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें फिर से टॉप पर पहुंचा दिया. 

यह भी पढ़ें - कोई भी ले रहा फैसले, इस टीम में पता नहीं कौन कप्तान... मुरली कार्तिक ने गिल पर बहुत बड़े सवाल उठा दिए

इस साल उन्होंने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम इवेंट के साथ सीजन की शुरुआत की, जहां उन्होंने गोल्ड जीता. इसके बाद दोहा डायमंड लीग में वो 90 मीटर क्लब में शामिल हो गए. फैंस लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 88.16 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान पर हासिल किया. वहीं पिछले हफ्ते ओस्ट्रावा में जीत हासिल की.

नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट में आएंगे नजर

नीरज चोपड़ा अब अपने ही नाम पर होने वाले इवेंट में नजर आएंगे. नीरज चोपड़ा क्लासिक पांच जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित होगा. चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से इसे मान्यता मिली है. इसमें सात अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी और पांच भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे.  यह टूर्नामेंट 24 मई को होना था लेकिन पहलगाम अटैक के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. 

वीडियो: 'कुछ खास दोस्त नही', नीरज ने अरशद नदीम पर क्या बयान दिया?

Advertisement