The Lallantop
Advertisement

Neeraj Chopra और Manu Bhaker की शादी हो रही है? सारी कहानी तो अब पता चली है

Manu Bhaker Neeraj Chopra: सोशल मीडिया पर Neeraj Chopra और Manu Bhaker को लेकर बातें चल रही हैं. दोनों के फोटो-वीडियो वायरल हैं. इस बीच मनु भाकर के पिता ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
neeraj chopra manu bhaker marriage speculation father clarifies paris olympics 2024
Neeraj Chopra और Manu Bhaker ने Paris Olympics 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया. (फाइल फोटो)
pic
मुरारी
13 अगस्त 2024 (Updated: 13 अगस्त 2024, 12:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरज चोपड़ा और मनु भाकर (Neeraj Chopra Manu Bhaker). भारत के दो शानदार एथलीट्स. पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया. नीरज ने जहां जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता, वहीं मनु भाकर शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल ले आईं. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं. बात आगे बढ़ाएं, उससे पहले नीचे लगी ये फोटो देखिए.

Neeraj Chopra Manu Bhaker Video
Neeraj Chopra और Manu Bhaker से जुड़े कीवर्ड्स.

ये तस्वीर सर्च इंजन गूगल से लिया गया स्क्रीनशॉट है. नीरज चोपड़ा और मनु भाकर का नाम लिखते ही, गूगल कुछ कीवर्ड्स सजेशन देने लगता है. मसलन, neeraj chopra manu bhaker love story, neeraj chopra manu bhakar marriage, neeraj chopra manu bhaker mom इत्यादि.

Manu Bhaker और Neeraj Chopra की शादी?

बीते दिनों इन दोनों स्टार एथलीट्स को लेकर तरह-तरह की बातें की गईं. दोनों के अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. यहां तक कि मनु भाकर की मां का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इस वीडियो में वो नीरज चोपड़ा से बातें कर रही हैं. नीरज और मनु का भी एक बातें करता हुआ वीडियो वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Story! वजन कम करने से शुरू हुई कहानी, जो ओलंपिक्स में इतिहास रच गई!

इन सब विजुअल एलीमेंट्स के साथ अफवाह फैला दी गई कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर रोमैंटिक रिलेशनशिप में हैं और दोनों की शादी होने वाली है. इस बीच इस पूरे मसले पर मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अभी उनका परिवार मनु भाकर की शादी के बारे में नहीं सोच रहा है. राम किशन भाकर ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर से कहा,

"अभी तो मनु बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है. हम तो इस बारे में अभी सोच भी नहीं रहे हैं."

इधर, सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां का जो वीडियो वायरल हुआ उस बारे में राम किशन भाकर ने कहा कि मनु की मां तो नीरज को अपने बेटे जैसा मानती हैं. वहीं नीरज चोपड़ा के चाचा ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,

"जिस तरह से नीरज मेडल लेकर आया, वैस ही सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी मिल गई. वैसे ही शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा."

इससे पहले, नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स में इतिहास रच दिया. नीरज ने जैवलिन थ्रो में भारत को इस ओलंपिक्स का एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाया. सिल्वर जीतने के साथ ही नीरज एक से अधिक ओलंपिक्स मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हो गए. पिछले ओलंपिक्स में उन्होंने इसी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इधर, मनु भाकर ने इस ओलंपिक्स में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल के इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, फिर टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता. एक और इवेंट में वो चौथे नंबर पर रहीं.

वीडियो: मां के बयान, विनेश और अरशद नदीम पर नीरज चोपड़ा ने अब क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement