रोहित शर्मा ने जिस तरह से कानपुर टेस्ट खेला दुनिया उनकी फैन हो गई है. हर तरफजमकर तारीफ हो रही है. तारीफ करने वालों में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी शामिलहैं. उन्होंने क्रिकइंफो पर बात करते हुए रोहित की खूब तारीफ की है. कानपुर मेंबारिश की वजह से गीली आउटफील्ड से दो दिन खेल खराब रहा. इस सबके बावजूद भी भारत नेशानदार प्रदर्शन दिखाया. संजय मांजरेकर ने कहा कि मैच में उन्होंने चैंपियंस वालाअप्रोच दिखाया. ठीक वैसा ही किया है. जैसा उन्होंने 50 ओवर्स के वर्ल्ड कप में कियाथा. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.