महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त घुटनों की चोट से जूझ रहे हैं. IPL 2023 के दौरान उनकेघुटने में चोट लग गई थी. अब धोनी की चोट पर अपडेट आया है. मनोरमा के मुताबिक कशीविश्वनाथन ने कहा है कि धोनी अपने बाएं घुटने में लगी चोट को लेकर डॉक्टरों से बातकरेंगे. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.