राधिका के साथ तस्वीर डाल, धोनी ने लिखी दिल जीतने वाली पोस्ट!
Anant-Radhika की शादी में पूरी दुनिया के दिग्गज आए थे. इन दिग्गजों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल रहे. धोनी ने शादी के बाद राधिका मर्चेंट के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई. महीनों तक चले प्रोग्राम्स का अंत आशीर्वाद समारोह के साथ हुआ. इसमें देश-विदेश के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस इवेंट में दिखे.
धोनी ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर अनंत-राधिका को बधाई दी. सोशल मीडिया पर बमुश्किल दिखने वाले धोनी ने इन दोनों के लिए दिल छूने वाली पोस्ट की. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले धोनी का इस शादी में जाना बड़ी चर्चा का विषय रहा.
धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी ज़िवा के साथ ये शादी अटेंड की. राधिका के साथ ही एक भावुक तस्वीर के साथ नव विवाहित जोड़े को बधाई देते हुए धोनी ने लिखा,
'राधिका, आपकी मुस्कान कभी फीकी न पड़े! अनंत, कृपया राधिका को उसी प्यार और दयालुता से संजोना और उसकी देखभाल करना जारी रखें, जैसा आप अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ करते है. आपका विवाहित जीवन खुशियों, हंसी और रोमांच से भरा रहे. बधाई हो और जल्द ही आप सभी से मुलाकात होगी!'
बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं रहते हैं. इससे पहले उन्होंने भारत के T20 World Cup चैंपियन बनने पर पोस्ट की थी. धोनी ने रोहित शर्मा की टीम को बधाई देते हुए लिखा था,
‘WORLD CUP CHAMPIONS 2024. मेरे दिल की धड़कनें बढ़ी हुई थीं. टीम ने शांत रहते हुए खुद में विश्वास बनाए रखा. देश और दुनिया के सभी भारतीयों की तरफ से वर्ल्ड कप घर लाने के लिए धन्यवाद. बधाई हो. जन्मदिन के अनमोल तोहफे के लिए शुक्रिया.’
धोनी की ये पोस्ट उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट के तक़रीबन साल भर बाद आई थी. 30 जून 2024 से पहले धोनी ने 8 जुलाई 2023 को इंस्टा पर आखिरी पोस्ट की थी. बात फ़ाइनल की करें तो अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ में हुए इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला गया था.
भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग की. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. रोहित शर्मा सिर्फ नौ, सूर्य कुमार यादव तीन रन बनाकर आउट हो गए. जबकि ऋषभ पंत का खाता भी नहीं खुला. भारत ने सिर्फ़ 34 रन पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए.
लेकिन विराट कोहली के साथ मिलकर अक्षर पटेल ने टीम को मुश्किल से निकाला. इनके बीच 72 रन की जरूरी पार्टनरशिप हुई. अक्षर ने 31 गेदों पर 47 रन की पारी खेली. जबकि विराट ने 59 गेंदों पर 76 रन जोड़े. शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. भारत ने बीस ओवर्स में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ़्रीका की टीम एक बार फिर चोक कर गई.
हेनरिख क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रन कूट, अपनी टीम को लगभग जिता ही दिया था. लेकिन हार्दिक पंड्या की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा और भारत ने वापसी कर ली. हार्दिक ने बाद में दूसरे जमे बल्लेबाज डेविड मिलर को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया. सूर्या के इस कैच को कई लोग टूर्नामेंट के इतिहास का बेस्ट कैच भी कहते हैं. मिलर ने 17 गेंदों पर 21 रन जोड़े. जबकि क्विंटन डि कॉक ने 31 गेंदों पर 39 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए थे. भारत ने ये मैच सात रन से जीता. टीम इंडिया की ये दूसरी T20 World Cup ट्रॉफ़ी है. पहली बार इन्होंने धोनी की कप्तानी में 2007 में ये कारनामा किया था.
वीडियो: जिम्बाब्वे के खिलाफ 98 मीटर लंबा छक्का मारकर शुभमन गिल ने कौन सा 'बवाली' इशारा कर दिया?