The Lallantop
Advertisement

विकेट के पीछे धोनी ने 7वें ओवर में जो खेल किया, वो गुजरात कभी ना भूलेगा!

बिना प्रैक्टिस धोनी ही ऐसा कर सकते हैं...

Advertisement
MS Dhoni lightening fast stumping video goes viral
धोनी की स्टंपिंग के बाद शुभमन गिल को जाना पड़ा पवेलियन (फोटो- ट्विटर)
30 मई 2023 (Updated: 30 मई 2023, 16:40 IST)
Updated: 30 मई 2023 16:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत लिया. ये एक पूरा टीम एफर्ट था. रविंद्र जडेजा की बैटिंग. रहाणे-रायडू की कुटाई. शिवम दुबे की एंकर प्लस ताबड़तोड़ इनिंग और धोनी की स्टंपिंग. आपको ना याद हो तो याद दिला दें धोनी की एक स्टंपिंग भी खूब चर्चा में है. ये कब हुआ, चलिए बताते हैं. 

फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने ताबड़तोड़ शुरुआत की थी. मैच एकतरफा होता जा रहा था, कारण शुभमन गिल को बॉल नहीं, फुटबॉल नजर आ रही थी. फिर आया मैच का सातवां ओवर. आखिरी गेंद डालने जडेजा आए. स्ट्राइक पर थे शुभमन गिल. गिल 19 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे थे. पर ये आखिरी गेंद गिल मिस कर गए. और फिर कब क्या हुआ गिल को भनक भी नहीं लगी. वो स्टंप आउट हो चुके थे. धोनी ने ये 0.1 सेकंड में कर दिया था.

फ्लेमिंग धोनी पर क्या बोले?

धोनी ऐसे मौके पर कहां चूकते हैं, और ये मैच के लिहाज से बहुत जरूरी था. एकदम जाबड़. उनकी इस स्टंपिंग की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर की जा रही है. मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी धोनी की स्किल्स की तारीफ की. फ्लेमिंग ने कहा,

“एमएस धोनी ने इस IPL सीज़न में किसी भी तरह की विकेट कीपिंग प्रैक्टिस नहीं की है. ये सब नैचुरल है. आज धोनी ने गजब का काम किया है, खासकर वो स्टंपिंग. ये सब कुछ स्किल है और नैचुरल है.”

रिटायरमेंट पर क्या बोले धोनी?

चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार IPL चैंपियन बनने के तुरंत बाद हर्षा भोगले ने धोनी से उनके भविष्य पर सवाल पूछा. धोनी जवाब देते हुए बोले,

'अगर आप परिस्थिति के हिसाब से देखें, तो ये रिटायरमेंट अनाउंस करने का बेस्ट टाइम है. यह मेरे लिए बहुत आसान होगा कि मैं शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जाऊं. लेकिन मेरे लिए कठिन काम ये है कि मैं नौ महीने कड़ी मेहनत कर एक और IPL सीजन खेलने की कोशिश करूं. शरीर का हाल देखना होगा.'

धोनी ने आगे कहा कि वह एक और सीजन खेलकर फ़ैन्स को तोहफ़ा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा CSK फ़ैन्स से मुझे जितना प्यार मिला है, मेरा एक और सीजन खेलना उनके लिए एक तोहफ़ा होगा. जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और इमोशन दिखाया है, मुझे उनके लिए यह करना ही होगा. ये मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है. यह यहीं से शुरू हुआ था और पूरा स्टेडियम मेरा नाम लेकर चिल्ला रहा था. यही सेम चीज चेन्नई में भी हुई, वापस आकर जितना भी खेल सकूं, अच्छा होगा.
 

वीडियो: IPL 2023: Dhoni Pathirana Umpire विवाद पर पूर्व अंपायर का कॉमेंट धोनी फ़ैन्स को गुस्सा दिला देगा

thumbnail

Advertisement