The Lallantop
Advertisement

धोनी के जिस काम ने सबका दिल जीता, उस पर अंबाती रायुडु ने नई बात बताई है!

इसीलिए तो, धोनी की तारीफ़ होती है.

Advertisement
MS Dhoni handed the IPL trophy to Ambati Rayudu and Ravindra Jadeja
धोनी ने जीत के बाद रायुडु और जडेजा को थमा दी थी ट्रॉफ़ी (स्क्रीनग्रैब)
2 जून 2023 (Updated: 2 जून 2023, 14:18 IST)
Updated: 2 जून 2023 14:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार IPL खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया. टीम को ये जीत आखिरी गेंद पर मिली. जहां रविंद्र जडेजा ने चौका मार CSK को चैंपियन बनाया. इस जीत के बाद कप्तान धोनी के एक जेस्चर की खूब तारीफ़ हुई.

धोनी ने मैच के बाद जडेजा और अंबाती रायुडु को ट्रॉफ़ी कलेक्ट करने के लिए बुलाया. और अब रायुडु ने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है. उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा,

'सेरेमनी से पहले, उन्होंने मुझे और जड्डू को बुलाया और कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रॉफ़ी उठाते वक्त हम दोनों उन्हें जॉइन करें. उन्हें लगा था कि हमारे साथ ये करने का वह सही मोमेंट था. यह उनकी ओर से सच में काफी स्पेशल था, मुझे नहीं लगता कि यह किसी और के साथ हुआ होगा. वह ऐसे ही व्यक्ति हैं, और ये बात दुनिया को पता है. ओवरऑल यह उनका जेस्चर था.'

रायुडु ने इस मैच में सिर्फ़ आठ गेंदों पर 19 रन की पारी खेली थी. पंद्रह ओवर की चेज में वह 11वें ओर में बैटिंग पर आए थे. और अपनी पारी के दम पर गेम का रुख ही बदल दिया. मैच के बाद CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी उनकी तारीफ़ की. फ्लेमिंग बोले थे,

'अंबाती रायुडु एक लेजेंड रहे हैं. मैं एक बल्लेबाज के रूप में उन्हें बहुत हाई रेट करता हूं. और मोहित शर्मा की तीन गेंदों में उन्होंने ये साबित भी कर दिया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बोलर को रायुडु ने छक्का, चौका और फिर छक्का मारा. उनके जाने से टीम में रिक्तता होगी, इस बात में कोई शक़ नहीं है, लेकिन खेल तो आगे बढ़ता रहता है.'

रायुडु ने 204 मैच में 28.23 की ऐवरेज और 127.54 के स्ट्राइक रेट से 4348 रन बनाए थे. उनके नाम इस टूर्नामेंट में एक शतक और 22 अर्धशतक हैं. राडुयु CSK से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. उन्होंने मुंबई और चेन्नई, दोनों के साथ तीन-तीन ट्रॉफ़ीज़ जीती थीं.

बात IPL2023 Final की करें, तो धोनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. गुजरात के लिए साइ सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए. टीम ने बीस ओवर्स में 214 रन बना डाले. चेन्नई की बैटिंग शुरू होते ही बारिश आ गई.

गेम दोबारा शुरू हुआ तो चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर्स में 171 रन का लक्ष्य मिला. डेवन कॉन्वे के साथ मिलकर रुतुराज गायकवाड़ ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. और बाद में रायुडु, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे की मदद से चेन्नई ने मैच जीत लिया.

रविंद्र जडेजा ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई.

वीडियो: CSK चैंपियन बनी तो एमएस धोनी के इस काम ने फिर से दिल जीत लिये

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement