मोटेरा का नाम 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' क्यों रखा, अमित शाह ने बता दिया
लेकिन पूरे कैंपस के लिए अलग नाम होगा.
Advertisement

अहमदाबाद के स्टेडियम के बाहर लगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पत्थर (बाएं). यहीं पर भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है.
24 फरवरी को नए रंग-रूप में उद्घाटन के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नया नाम मिल गया. गुजरात के अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ कहलाएगा. हालांकि पूरा स्टेडियम कैंपस और अन्य खेलों के लिए बने सेंटर्स को मिलाकर इस पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एन्क्लेव’ कहा जाएगा.बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम का उद्घाटन किया. इसी के साथ नए नाम की घोषणा भी हुई.
उद्घाटन के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. उन्होंने भाषण के दौरान साफ किया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम, सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का हिस्सा होगा. एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अलग से भी बनाया जाएगा. यहां पर खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी, ताकि खिलाड़ी उस हिसाब से तैयार हो सकें. अमित शाह ने कहा कि जबसे स्टेडियम के रिनोवेशन का प्रस्ताव ही रखा गया था, तबसे नरेंद्र मोदी ने इसमें दिलचस्पी दिखाई और इसको बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने तभी कह दिया था कि ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होना चाहिए. शाह ने कहा -
"ये पूरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 'सरदार पटेल स्पोर्ट्स संकुल' कुल 233 एकड़ में बनेगा. ये देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा. इसके साथ नारायणपुरा में भी एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा."अमित शाह ने ये भी कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और नारायपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के दम पर अहमदाबाद को देश की स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा. कहा कि ये दोनों स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इतनी क्षमता रखेंगे कि कॉमनवेल्थ से लेकर ओलंपिक लेवल के इवेंट आयोजित कर सकें. बता दें कि इसी स्टेडियम में 24 तारीख़ से ही भारत-इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज़ का तीसरा मैच खेला जाना है. ये डे-नाइट मैच होगा, यानी पिंक बॉल से खेला जाएगा. सीरीज़ का चौथा और आख़िरी मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही होना है. फिलहाल सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर है. मोटेरा का नरेंद्र मोदी स्टेडियम ये स्टेडियम वैसे तो 1982 में बना था. 2016 में पुराने स्टेडियम को तोड़कर नया बनाने का काम शुरू हुआ. सिर्फ 2 साल में नया स्टेडियम तैयार हो गया. दर्शक संख्या के मामले में ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. यहां करीब एक लाख, 10 हज़ार दर्शक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. अब तक ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के नाम था, जिसकी दर्शक क्षमता एक लाख से कुछ ऊपर की है. हालांकि भारत-इंग्लैंड टेस्ट में स्टेडियम में अधिकतम 55 हजार दर्शक ही बैठाए जाएंगे क्योंकि कोविड काल चल रहा है. पूरा स्टेडियम करीब 63 एकड़ में बना है. 4 एंट्री पॉइंट हैं. मल्टीपल ड्रेसिंग रूम हैं. माने एक टीम के पास कई-कई ड्रेसिंग रूम हो सकते हैं. इंडोर प्रैक्टिस पिच भी है. एक डोरमेट्री भी है, जिसमें एक बार में 40 से 50 एथलीट्स को रुकाया जा सकता है. कोच, फिज़ियो, ट्रेनर के लिए अलग स्पेस हैं, जो सिर्फ सपोर्ट स्टाफ के लिए रिज़र्व है.Coupled with Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave & Narendra Modi Stadium in Motera, a sports complex will also be built in Naranpura. These 3 will be equipped to host any international sports event. Ahmedabad to be known as the 'sports city' of India: Union Home Min Amit Shah pic.twitter.com/4qkn4gBs04— ANI (@ANI) February 24, 2021