IPL 2023. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स का मुकाबला होना है.इससे पहले इस सीज़न 73 मैच खेले गए. इनमें कई शानदार मोमेंट्स देखे गए. शानदारबैटिंग, शानदार बॉलिंग, मैच के दौरान शानदार मोमेंट्स से लेकर मैच के पहले और बादभी ढेर सारे यादगार लम्हे देखने को मिले. आकाश मधवाल और मोहित शर्मा के पांच विकेटवाले स्पेल, अजिंक्य रहाणे की बैटिंग, धोनी के छक्के, डेविड वार्नर का रवीन्द्रजडेजा जैसा बैट चलाना... शॉर्ट में बताए, तो फै़न्स की फुलटू मौज हुई है. और इसकाशोर लगातार सोशल मीडिया पर गूंज रहा है. देखें वीडियो.