The Lallantop
Advertisement

'ढह जाएगी टीम इंडिया'... इंग्लैंड के इस पूर्व स्पिनर की बात में कितना दम?

रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

Advertisement
Rohit Sharma, Virat Kohli, IND vs ENG
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
13 जून 2025 (Published: 09:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) की तैयारी में जुटी हुई है. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का हिस्सा नहीं हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

हालांकि, रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पनेसर के मुताबिक, कम अनुभव वाली भारतीय टीम इंग्लैंड की मजबूत टीम के सामने ढह सकती है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा,

अनुभवहीन भारतीय टीम, बेन स्टोक्स की मजबूत इंग्लैंड टीम के सामने ढह सकती है. विराट और रोहित नहीं खेल रहे हैं, इसका इंग्लैंड को फायदा मिलेगा. उनका अनुभव भारतीय टीम के लिए अहम होता, लेकिन अब टीम अनुभवहीन है. भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना कैसे करेगी? हम जानते हैं कि इंग्लैंड किस तरह का आक्रामक खेल दिखा सकता है. काफी हद तक यह संभव है कि भारतीय टीम पूरी तरह से बिखर जाए.

ये भी पढ़ें: एक और फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला बयान, बोले- 'पीठ में छुरा...'

हालांकि, मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल का समर्थन करते हुए उनकी सराहना की. उनके मुताबिक, गिल जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी करेंगे और एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि शुभमन गिल एक अच्छे कप्तान साबित होंगे. वो जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी करेंगे. मुझे पूरा यकीन है कि कप्तानी मिलने के बाद वो और बेहतर बल्लेबाज़ी करेंगे.

गिल के आंकड़े चिंताजनक

अगर शुभमन गिल के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि, विदेशी सरज़मीं पर उनका प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है. खास तौर पर इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड बेहद साधारण है. यहां उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं, और उनकी सबसे बड़ी पारी महज़ 28 रन की रही है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि शुभमन गिल इस बार इंग्लैंड में क्या कमाल दिखा पाते हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है.

वीडियो: इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान, कौन-कौन शामिल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement