The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Shreyas Iyer reacts after losing another final its backstabbing Mumbai T20 League final

एक और फाइनल में हार के बाद श्रेयस अय्यर का चौंकाने वाला बयान, बोले- 'पीठ में छुरा...'

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद अब मुंबई प्रीमियर लीग (MPL) के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम हार गई. 12 जून को हुए मुकाबले में अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई फाल्कन्स को सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने हरा दिया. इस हार से अय्यर काफी निराश नजर आए.

Advertisement
Shreyas Iyer, MPL, Cricket
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम को एक और मैच में हार मिली (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
13 जून 2025 (Published: 05:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में उनकी टीम को एक और फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाद अब मुंबई प्रीमियर लीग (MPL) के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम हार गई. 12 जून को हुए मुकाबले में अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई फाल्कन्स को सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने हरा दिया. इस हार से अय्यर काफी निराश नजर आए.

अय्यर ने फाइनल मैच में मिली हार के बाद कहा कि इस तरह का मुकाबला गंवाने के बाद आपके दिमाग में काफी कुछ चलता रहता है. उन्होंने कहा,

पिछले 10 दिन काफी हेक्टिक रहे हैं. ख़ासकर जब आप हारते हो, तो वो बात बार-बार दिमाग़ में चलती रहती है. मैं किसी एक वाकये को हाइलाइट नहीं करना चाहता. कुल मिलाकर लड़कों ने काफी मेहनत की. हम फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक ही मुकाबला हारे. वो बस एक ऐसा दिन था जहां किसी एक पर उंगली उठाना ठीक नहीं होगा. ऐसा करना पीठ पीछे वार जैसा हो जाएगा और मुझे वैसी चीजें पसंद नहीं.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़ भारत लौटे गौतम गंभीर, वजह पता चल गई है!

अय्यर ने आगे कहा,

हमने इस सफर में बहुत कुछ सीखा है. फाइनल हारने के बाद मायूस होना बिल्कुल सामान्य है. यकीनन हमारी टीम के बाकी सदस्यों को भी बहुत चोट पहुंची होगी. लेकिन जब ये लड़के अगले साल लौटेंगे तो और ज़्यादा मोटिवेशन और कॉन्फिडेंस के साथ नजर आएंगे.

अय्यर ने साथ ही कहा,

उन्हें अपनी मेहनत पर गर्व होना चाहिए. हमारी टीम के सदस्यों को ज़्यादा अनुभव नहीं था और उसमें भी 20,000 लोगों के सामने खेलना आसान नहीं होता. मैं खुद इस दौर से गुज़र चुका हूं. जब घबराहट हावी होती है तो गलतियां हो जाती हैं. लेकिन वहीं से सबसे बड़ी सीख मिलती है और अगली बार आप और मज़बूती से लौटते हो.

बात मैच की करें तो मुंबई फाल्कन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए. मयुरेश टंडेल ने 32 गेंदों में 50 रन और हर्ष अघव ने 28 गेंदों में 45 रन की पारी खेली. अय्यर इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. वो 17 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके. 158 रन का टारगेट मुंबई सेंट्रल की टीम ने 5 विकेट खोकर, चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. राजेश सुथुर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. इससे पहले अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को IPL 2025 फाइनल में RCB ने हराया था.

वीडियो: आईपीएल के बाद श्रेयस अय्यर ने एक और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया

Advertisement