The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PCB suspends player NOCs for overseas T20 leagues after asia cup reports

Asia Cup की हार से बौखलाए PCB ने खिलाड़ियों पर बड़ी गाज गिरा दी!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल के लिए अपने खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
ASIA CUP, ind vs pak, cricket news
एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
30 सितंबर 2025 (Published: 12:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप (Asia Cup 2025) में पाकिस्तानी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक्शन में है. टीम जिस तरह टूर्नामेंट में संघर्ष करती दिखाई दी उससे बोर्ड निराश है. खासतौर पर भारत के खिलाफ तीन हार मिलने के बाद उन्हें अब अपने क्रिकेट की चिंता सता रही है. यही कारण है कि उन्होंने अब एक बड़ा फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल के लिए अपने खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग्स में खेलने पर रोक लगा दी है.

PCB का बड़ा फैसला

ESPNcricinfo की खबर के मुताबिक पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने नोटिस जारी करके इसका एलान किया है. रिपोर्ट के मुताबिक नोटिफिकेशन में लिखा है,

PCB के चेयरमैन की मंजूरी से सभी खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने के NOC को अगले नोटिस तक सस्पेंड किया जाता है.

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिहाज से एनओसी को मंजूरी किया जाएगा. हालांकि इसके लिए क्या क्राइटेरिया है इसे फिलहाल पब्लिक नहीं किया गया है. बोर्ड की कोशिश है कि खिलाड़ी नेशनल टीम और घरेलू प्रदर्शन पर ध्यान दें. हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में कितना समय लगेगा यह तय नहीं है.

BBL और ILT20 में खेलने वालों के लिए बड़ी मुश्किल

पाकिस्तान के सात खिलाड़ी बिग बैश लीग में हिस्सा लेने वाले हैं. इसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे नाम शामिल हैं.  वहीं फखर जमां, नसीम शाह और सैम आयूब समेत 16 खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लीग टी20 ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह लीग एक अक्तूबर को यूएई में खेली जाएगी. ऐसे में वो खेल पाएंगे या नहीं यह फिलहाल तय नहीं है. 

पाकिस्तानी टीम को एशिया कप में अपने प्रदर्शन को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. फाइनल को छोड़कर वो बचे हुए दोनों मैचों में भारत के सामने घुटने टेके नजर आया था.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए टीम का एलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का एलान कर दिया है. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तानी टीम में वापसी हुई है. 38 साल के आसिफ अफरीदी, रोहैल नजीर और फैसल अकरम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान 12 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगा. पहला टेस्ट 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जायेगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह मैच पाकिस्तान का डब्ल्यूटीसी के नए साइकिल पहला मैच होगा. 

यह भी पढ़ें- एश‍िया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, कुलदीप ने राज बता दिया! 

वीडियो: भारत-पाकिस्तान मैच में स्लेजिंग और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर क्या बता गए तिलक वर्मा?

Advertisement

Advertisement

()