सिराज को महंगा पड़ा बेन डकेट से भिड़ना, ICC ने दी सजा
मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज के तीनों मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 13 विकेट हैं. वो फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आईसीसी ने अब उन्हें सजा दी है.
.webp?width=210)
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बहुत अग्रेशन में नजर आए. खासतौर पर दूसरी पारी में हर विकेट, हर अपील में उनका अग्रेशन साफ दिखाई दे रहा था. यही गुस्सा दिखाना अब इस पेसर को भारी पड़ गया है. आईसीसी ने सिराज को इसके लिए सजा भी सुनाई है. उन्हें ये सजा बेन डकेट के विकेट लेने के बाद किए गए अग्रेसिव सेलिब्रेशन के लिए दी गई है.
सिराज ने बेन डकेट को दिया अग्रेसिव सेंड ऑफइंग्लैंड की दूसरी पारी का छठा ओवर मोहम्मद सिराज डालने आए थे. ओवर की तीसरी गेंद पर ओपनर बेन डकेट ने चौका जमाया. पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ज्यादा ऊंची उठी नहीं. मिड ऑन पर खड़े जसप्रीत बुमराह ने आसान कैचल लपका. जैसे ही बुमराह ने कैच लिया सिराज एग्रेसिव सेलिब्रेशन करने लगे. वो बेन डकेट की ओर गए और अग्रेसिव सेलिब्रेशन जारी रखा. इस दौरान जब दोनों करीब आए तो दोनों का कंधा भी टकराया.
आईसीसी ने सुनाई सजाआईसीसी ने इसे अपने कोड एंड कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन माना. ये आर्टिकल ‘ऐसी भाषा, एक्शन या इशारे का इस्तेमाल करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज का अपमान करे या उसे अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने पर अग्रेसिव रिएक्शन देने के लिए उकसाए.’
सिराज को भरना होगा जुर्मानाआईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. वहीं उन्हें एक डीमेरिट अंक भी दिया गया है. पिछले 24 महीनों में सिराज का ये दूसरा ऑफेंस हैं, अब उनके डिसिप्लेनरी रिकॉर्ड में दो डीमेरिट पॉइंट हैं. जब किसी खिलाड़ी के खाते में चार या उससे ज्यादा डीमेरिट अंक हो जाते हैं तो ये पॉइंट सस्पेंशन पॉइंट में बदल जाते हैं और खिलाड़ी पर बैन लगाया जाता है.
सिराज के नाम सबसे ज्यादा विकेटमोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में दो विकेट लिए थे. 23.3 ओवर के उनके स्पैल में छह ओवर मेडन रहे थे. वहीं दूसरी पारी में भी सिराज के खाते में दो ही विकेट आए. अगर इस सीरीज की बात करें तो सिराज ने तीनों मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 13 विकेट हैं. वो फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दूसरे स्थान पर हैं जसप्रीत बुमराह जिन्होंने महज 2 मैचों में 12 विकेट झटके हैं.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर का कमाल, इंग्लैंड को 192 पर समेट दिया