The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mohammed Shami said he is made villain reacts to non-selection controversy ajit agarkar

'मुझे विलेन बना दिया...', किस बात पर भड़क गए मोहम्मद शमी?

अहमदाबाद में 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से Mohammed Shami एक साल से ज़्यादा समय तक मैदान से बाहर रहे. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापसी की थी. इस टूर्नामेंट के बाद फिर से टीम से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
mohammed shami, cricket news, sports news
मोहम्मद शमी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
29 अक्तूबर 2025 (Published: 07:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों अपने सलेक्शन को लेकर कम और सलेक्शन को लेकर दिए गए बयानों के कारण ज्यादा चर्चा में हैंं. चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर के साथ उनकी कोल्ड वॉर खत्म होती दिख नहीं रही है. शमी फिलहाल घरेलू टीम बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं. दो मैचों में वह 15 विकेट ले चुके हैं. इस प्रदर्शन के बाद जब उनसे एक बार फिर सलेक्शन को लेकर सवाल किया गया तो वह नाराज हो गए.

मोहम्मद शमी का आरोप

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सवाल उठाए गए थे. चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शमी को फिटनेस साबित करनी होगी. शमी ने अपना घरेलू प्रदर्शन याद दिलाते हुए कहा था कि उनका खेलना ही फिटनेस का सबूत है. गुजरात के खिलाफ मैच के बाद जब शमी से सलेक्शन को लेकर फिर सवाल किया गया तो वह नाराज हो गए. उन्होंने कहा,

हां, मुझे पता था कि ये सवाल आएगा. मैं तो वैसे भी हमेशा विवादों में रहता हूं. आप लोगों ने तो मुझे खलनायक ही बना दिया है! मैं और क्या करूं या कहूं? आजकल सोशल मीडिया हर बात को तोड़-मरोड़ देता है. मेरा काम अच्छा प्रदर्शन करना है. जहां भी मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट करूंगा. बाकी सब भगवान पर निर्भर है. बंगाल मेरा घर है. बंगाल के लिए खेला गया हर मैच मेरे लिए एक यादगार पल की तरह है.

यह भी पढ़ें-रोहित ने शुभमन गिल को ही 'रिप्लेस' कर दिया, रिटायरमेंट मांगने वालों को करारा जवाब 

शमी को अपने प्रदर्शन पर भरोसा

ईडन गार्डेंस में मंगलवार को मेजबान बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में गुजरात को 141 रन से हराया. इसमें शमी का सबसे बड़ा योगदान रहा. पहली पारी में 44 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शमी ने दूसरी पारी में 10 ओवरों में 1 मेडन के साथ 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस तरह उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए. इससे पिछले मैच में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे. मोहम्मद शमी को लगता है कि अब वह लय में वापस आ गए हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा,

मुश्किल दौर से निकलकर अच्छा प्रदर्शन करने से बहुत संतुष्टि मिलती है. वर्ल्ड कप के बाद का समय कठिन और दर्द भरा था. लेकिन, फिर मैंने रणजी ट्रॉफी, व्हाइट बॉल क्रिकेट, आईपीएल और दलीप ट्रॉफी खेली. अब मेरी लय पहले जैसी हो गई है. मुझे साफ तौर पर लग रहा है कि मुझमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है.

शमी के कोच को भी भरोसा

शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन को भी लगता है कि यह तेज गेंदबाज वापसी के लिए फिट है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

उनकी लय लौट आई है और ऐसा तब होता है जब वह पूरी तरह मैच-फिट होते हैं. शमी के लिए लय ही मायने रखती है. एक बार लय पकड़ लेने के बाद, वह एक अलग गेंदबाज़ बन जाते हैं. आज मैंने जो देखा वह पुराने शमी जैसा ही था. मुझे कोई कमी नज़र नहीं आई. उनकी सीम पोज़िशन अच्छी थी और वह गेंदबाजी का आनंद ले रहे थे. सीम ऐसा चल रहा था कि बल्लेबाज़ों को पता ही नहीं चल रहा कि गेंद किधर जाएगी.

शमी अहमदाबाद में 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से एक साल से ज़्यादा समय तक मैदान से बाहर रहे. उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वापसी की. भारत के लिए उनका पिछला मैच 9 मार्च, 2025 को दुबई में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था.  

वीडियो: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की क्या है प्लानिंग, हारना बड़ी बात क्यों नहीं है?

Advertisement

Advertisement

()