The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mithali Raj pranked Jhulan Goswami in such a way she did not talk to her for 7 days

मिताली ने ऐसा क्या मजाक किया कि झूलन से 7 दिन तक मांगनी पड़ी माफी?

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान Mithali Raj की छवि भले ही सीरियस ख‍िलाड़ी की रही हो, पर वो बहुत बड़ी प्रैंक्स्टर भी थीं. इसे लेकर उन्होंने द गेस्ट इन द न्यूज़रूम में खुलकर बात की.

Advertisement
Mithali Raj, Guest in the Newsroom, India vs England Women, Jhulan Goswami
द गेस्ट इन द न्यूज़रूम में भारतीय पूर्व कप्तान मिताली राज.
pic
सुकांत सौरभ
27 जुलाई 2025 (Updated: 27 जुलाई 2025, 06:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की छवि हमेशा एक सीरियस ख‍िलाड़ी की रही है. हालांकि, वो एक बड़ी प्रैंक्सटर भी थीं. एक बार उन्होंने टीम की साथी झूलन गोस्वामी के साथ गज़ब का प्रैंक किया था. इसके बाद झूलन ने मिताली से 7 दिनों तक बात भी नहीं की थी.

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने इस पूरे प्रकरण को लेकर द गेस्ट इन द न्यूज़ रूम में बताया, 

ये उन दिनों की बात है जब मेरे एज ग्रुप के प्लेयर्स टीम में थे. मैं टीम की वाइस कैप्टन थी. नई-नई वाइस कैप्टन बनी थी. झूलन गोस्वामी टीम में थीं. उन्होंने इंग्लैंड के ख‍िलाफ 5 विकेट का हॉल लिया था. मैच आधे दिन में खत्म हो गया था. आधा दिन बचा था सोचा क्या करें. उस वक़्त हमें सिंगल रूम नहीं मिलते थे. आशा रावत तब मेरी रूममेट थीं. उन्होंने मुझसे कहा‍ कि बहुत बोर हो रहा है यार, मित्तु कुछ करते हैं! ये 2002-03 की बात है. तब गुवाहाटी में क्या ही करते. सिटी उतनी डेवलप नहीं थी. हम कहां जाते. मैंने कहा, रुको कुछ करते हैं. झूलन वुमन ऑफ द मैच बनी थीं.

ये भी पढ़ें : क्या आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत? बल्लेबाजी कोच ने दिया जवाब

इसके बाद मिताली बताती हैं, 

मैंने रूम-टू-रूम कॉल लगाया और झूलन से एक्सेंट चेंज करके बात करना शुरू कर दिया. मैंने लगभग घंटा भर उससे बात की. उन्हें बिल्कुल पता नहीं लगा. तब हम जब बाहर का टूर करते थे. मैं उनका एक्सेंट कैच करती थी. झूलन काफी उत्साहित थीं क्योंकि उन्हें 5 विकेट मिले थे. उस वक़्त बीबीसी बहुत बड़ी बात थी. ये बहुत बड़ी बात थी कि बीबीसी से कोई इंटरव्यू ले रहा हो. झूलन ने सबको बाहर बुलाया और हमें बताने लगीं कि उनका बीबीसी में इंटरव्यू हुआ है. अब वो अपने घर पर बताने वाली हैं. इस पर एक लड़की हंसने लगी और उन्हें पता लग गया कि ये प्रैंक था. बाद में झूलन ने एक सप्ताह तक मेरे से बात नहीं की. मैंने उन्हें पता नहीं कितनी बार सॉरी बोला तब जाकर वो मानीं.

मिताली राज ने बहुत लंबे समय तक भारतीय महिला टीम की कप्तानी की है. पहले उन्होंने 2005 से लेकर 2008 तक कप्तानी की. फिर 2012 से उन्होंने 2022 में अपने रिटायरमेंट तक टीम की कमान संभाली. बीच में 2008 से 2012 तक झूलन और अंजुम चोपड़ा ने टीम का नेतृत्व किया था. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'साजिश, ब्लैकमेल...' महिला क्रिकेटर मिताली राज को टीम से किसने निकलवाया?

Advertisement