The Lallantop
Advertisement

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद IPL में नहीं लौटे मिचेल स्टार्क, असली वजह अब बताई

8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था. बॉर्डर इलाकों पर तनाव बढ़ने के कारण इस मैच को बीच में रोक दिया गया था. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए. लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' खत्म होने के बाद भी वापस नहीं लौटे. दिल्ली को इनकी बहुत जरूरत थी, लेकिन तब भी इन्होंने अपना फैसला नहीं बदला.

Advertisement
Mitchell starc, ipl 2025, delhi capitals
मिचेल स्टार्क IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
7 जून 2025 (Updated: 7 जून 2025, 03:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर की वजह से IPL 2025 के दौरान कुछ दिनों का ब्रेक आया. बोर्ड ने खिलाड़ी खासतौर पर विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली और उन्हें वापस भेजा. ब्रेक के बाद कुछ खिलाड़ी वापस आए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इसमें शामिल नहीं था. स्टार्क को अपने इस फैसले का कोई अफसोस नहीं है.

मिचेल स्टार्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली के मैच को ऑपरेशन सिंदूर के कारण बीच में ही रोक दिया गया था. वहीं से खिलाड़ियों को पहले होटल फिर ट्रेन से दिल्ली तक ले जाया गया. दिल्ली से खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे. स्टार्क ने उस स्थिति पर बात करते हुए सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा,

मैं अपने वापस न जाने के फैसले से संतुष्ट हूं. पूरी स्थिति के बारे में जो मैंने महसूस किया और जिस तरह से इसे संभाला गया, उससे भी संतुष्ट हूं. इसलिए मैंने अपना फैसला उसके बाद लिया. समय ही बताएगा कि क्या परिणाम होंगे या जो खिलाड़ी वापस नहीं लौटे, उनके साथ क्या होता है. लेकिन उस मैच से पहले मेरे मन में कुछ सवाल और चिंताएं थीं और जाहिर है, हमने देखा कि क्या हुआ, जिसने मेरे निर्णय में भूमिका निभाई.

मिचेल स्टार्क ने कहा कि अगर स्थिति ऐसी नहीं होती तो वो कभी बीच टूर्नामेंट दिल्ली कैपिटल्स का साथ नहीं छोड़ते.

मैं अभी भी दिल्ली की टीम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं, और मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो टूर्नामेंट में गया और नीलामी या किसी अन्य तरीके से चुने जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो जाऊं. ये अलग-अलग परिस्थितियां हैं.

यह भी पढ़ें - विराट ने सबको दी थी टेस्ट खेलने की सलाह, आंद्रे रसल बोले- 'उनको पैसा मिलता है' 

स्टार्क के न आने का दिल्ली कैपिटल्स को हुआ नुकसान

स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अहम गेंदबाजों में शामिल थे. उन्होंने 10 मैचों में 26.14 के औसत से 14 विकेट लिए थे. इसलिए, उनके वापस न आने के बाद, दिल्ली को भारी नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि स्टार्क के जाने के बाद उन्होंने अपने आखिरी तीन मैचों में से सिर्फ़ एक जीता और टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जबकि प्लेऑफ के लिए दिल्ली की टीम का हर मैच जीतना अहम था. स्टार्क अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलते दिखेंगे. 

वीडियो: सुनील गावस्कर ने IPL में खेलने वाले कई अनकैप्ड प्लेयर्स को जमकर धो डाला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement