The Lallantop
Advertisement

WTC फाइनल में हारे कंगारू तो हेजलवुड के RCB प्रेम पर भड़के जॉनसन

WTC फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Mitchell Johnson ने Josh Hazlewood पर सवाल उठा दिए हैं. नेशनल ड्यूटी को छोड़ IPL को प्राथमिकता देने पर वो जोश पर भड़क गए हैं.

Advertisement
Josh Hazlewood, RCB, Mitchell Johnson, IPL, Pat Cummins, Nathan Lyon, Mitchell Starc, Temba Bavuma, Aiden Markram, WTC Final
WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
16 जून 2025 (Published: 03:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WTC फाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पर सवाल उठा दिए हैं. नेशनल ड्यूटी को छोड़ IPL को प्राथमिकता देने पर वो जोश पर भड़क गए हैं. RCB के चैंपियन बनने में जोश हेजलवुड बहुत अहम रहे थे. PBKS को 6 रन से फाइनल में हराकर RCB चैंपियन बनी थी. इस दौरान जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से नहीं जुड़े थे. चोटिल होने के बावजूद वो IPL के प्लेऑफ मुकाबले खेलने के लिए इंडिया लौट आए थे. जबकि बाकी पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम उस दौरान लंदन में WTC फाइनल की तैयारी कर रही थी.

जॉनसन ने क्या ल‍िखा?

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जॉनसन ने जोश की क्लास लगाते हुए The West Australian के एक कॉलम में लिखा,

हमने हाल के सालों में हेजलवुड की फिटनेस की समस्या देखी है. डिलेड IPL में उनका लौटना, वो भी नेशनल टीम की तैयारियों को छोड़कर उनके डिसिजन पर सवाल उठाता है.

WTC फाइनल मुकाबले में हेजलवुड कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने अपने 34 ओवर्स के स्पेल में 85 रन देकर सिर्फ दो विकेट चटकाए. खासकर क्र‍ुश‍ियल स्टेजेज में वो विकेट नहीं चटका सके. जॉनसन ने अपने इस कॉलम में टीम की बॉलिंग चौकड़ी पर भी सवाल उठाए हैं. इनमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नेथन लायन सभी शामिल हैं. उनके अनुसार, मैनेजमेंट को अब इस चौकड़ी से ऊपर उठ कर सोचना होगा. जॉनसन ने इसे लेकर कहा, 

मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नेथन लायन के हमारे सफल 'बिग फोर' बॉलिंग अटैक को हम टेकन फॉर ग्रांटेड नहीं ले सकते. अगर हम एशेज में सेंड ऑफ देने के लिए इन वेटरन प्लेयर्स को रोक रहे हैं तो क्या ये सही माइंडसेट है. जरूरी है कि हम भविष्य के लिए तैयारी करें और अगले जेनरेशन के टेस्ट प्लेयर्स को सेलेक्ट करने के लिए कॉन्फिडेंस दिखाएं.

ये भी पढ़ें : ओवल का मैदान, नंबर 8 पर बैटिंग और 158 का स्ट्राइक रेट... वो पारी, जिसके बाद लोग शार्दुल को 'लॉर्ड' बुलाने लगे!

अब वेस्टइंडीज का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया

WTC फाइनल में मिली हार ऑस्ट्रेलिया की किसी भी ICC फाइनल में सिर्फ चौथी हार है. चौथी इनिंग में 282 रन का टारगेट मिलने के बाद शायद ही किसी को उम्मीद होगी कि साउथ अफ्रीका इसे चेज कर पाएगी. हालांकि, एडन मार्करम (136) और तेंबा बावुमा (66) ने इस ऐतिहासिक चेज को सफल बना दिया. अब ऑस्ट्रेलिया को 25 जून से होने वाले मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है. ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक करने का बढ़िया मौका है. 

वीडियो: टेंबा बावुमा ने बताया ऑस्ट्रेलिया ने चोकर्स कहकर किया था स्लेज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement