अब हर इंडियन क्रिकेटर की बंपर लॉटरी निकलने वाली है?
भारत की जर्सी में खेलने वाले हर खिलाड़ी को अभी ये फायदा नहीं मिलता.
Advertisement

BCCI का नियम बदलते ही कई क्रिकेटरों की किस्मत बदल सकती है. (फाइल फोटो)
बोर्ड ने अपने पुराने क्लॉज़ को बदलने का फैसला किया है. अब उन खिलाड़ियों को भी सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिल पाएगा, जिन्होंने एक साल में कम से कम 10 टी20 मुकाबले खेले होंगे. खिलाड़ियों को जो नया कॉन्ट्रेक्ट दिया जाएगा, उसमें ये क्लॉज़ शामिल होगा. अगर किसी खिलाड़ी की खासियत शॉर्टर फॉर्मेट है, तो उसे भी सैन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में रखा जा सकेगा, क्योंकि वो टी20 का स्पेशलिस्ट है.BCCI चार कैटिगरी में अपने खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट देता है. इसमें A+ कैटिगरी के खिलाड़ियों को सात करोड़, A कैटिगरी वालों को पांच करोड़, B कैटिगरी के खिलाड़ियों को तीन करोड़ और सी कैटिगरी वालों एक करोड़ रूपये मिलते हैं. भारत के लिए A+ ग्रेड में सिर्फ तीन खिलाड़ी आते हैं. A+ ग्रेड में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं. A ग्रेड में कुल 11 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें अश्विन, जडेजा, भुवनेश्वर, पुजारा, रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, शमी, इशांत, कुलदीप और ऋषभ पंत हैं. इसके बाद B ग्रेड में ऋद्धिमन साहा, उमेश यादव, चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल आते हैं. C ग्रेड में कौन? केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर समेत आठ खिलाड़ी इस ग्रेड में शामिल हैं.
विडियो: 1965 और 1971 जंग के बाद Ind v Pak 1978 सीरीज़ के कराची टेस्ट में कैसे हारा भारत?