The Lallantop
Advertisement

'मैंने उनको ऑफर...' टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर माइकल वॉन ने गजब फिरकी ली है!

भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस हार में उनकी गेंदबाजी के अलावा खराब फील्डिंग का बड़ा रोल था. यही कारण है कि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम को ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
india vs england, yashasvi jaiswal, cricket news
भारत ने पहले मैच में कई कैच ड्रॉप किए. (Photo- Screengrab)
pic
रिया कसाना
24 जून 2025 (Published: 12:14 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Tendulkar Anderson) के लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम की फील्डिंग बहुत निराशाजनक रही. टीम ने इतने कैच ड्रॉप किए किए कि एक समय के बाद फैंस ने भी गिनती करना छोड़ दिया. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से लेकर ऋषभ पंत तक ने कई कैच छोड़े. टीम इंडिया की खराब फील्डिंग देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मजे लेने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने एक्स पर टीम इंडिया को  ऑफर दे दिया.

वॉन ने एक्स पर लिखा,  

आप सभी को बता दूं कि मैंने भारत को ऑफर दिया है कि वो मुझे फील्डिंग कोच बना सकते हैं.  मेरी अकेडमी बहुत अच्छी चल रही है.

यशस्वी जायसवाल ने ड्रॉप किए चार कैच

भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच यशस्वी जायसवाल ने ड्रॉप किए. पहली पारी में तीन कैच ड्रॉप किए थे. जायसवाल ने पहली पारी में बेन डकेट का कैच टपकाया था. इसके बाद डकेट ने 62 रन की पारी खेली. इसके बाद 31वें ओवर की छठी गेंद पर जायसवाल ने ओली पोप का कैच छोड़ा था. इसके बाद पोप ने 106 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर बेन डकेट का अहम कैच ड्रॉप किए थे. डकेट उस समय 97 रन पर थे. इसके बाद वो 149 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह जायसवाल ने एक पारी में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

यह भी पढ़ें- जड्डू ने विकेट भी नहीं मिला फिर भी अंपायर के सामने सेलिब्रेट क्यों करने लगे? 

जसप्रीत बुमराह ने किया गया था सवाल

जसप्रीत बुमराह से मैच के तीसरे दिन  बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

सिर्फ एक सेकंड के लिए आपको निराशा होगी लेकिन आप बैठकर रोना नहीं रो सकते. आपको खेल के साथ आगे बढ़ना होता है. मैं इसे भूल जाता हूं. इनमें से बहुत सारे खिलाड़ी नए हैं और पहली बार में गेंद को देखना और उसको जज करना मुश्किल है.

मैच का हाल

इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड को 371 का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने आखिरी दिन पांच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 149, जैक क्रॉली ने 65 और जो रूट ने 53 रन की पारी खेली. दूसरी पारी में भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. इंग्लैंड ने इस सीरीज के सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली

वीडियो: इंग्लैंड टेस्ट में केएल राहुल का कमाल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement