लियोनल मेसी. 18 दिसंबर 2022 को क़तर में वर्ल्ड चैंपियन बने. मेसी की टीम ने फाइनलमें फ्रांस को हराया. इस मैच के रेगुलर टाइम में मेसी ने दो गोल भी दागे. इस खिताबके बाद मेसी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं. और इन तस्वीरों वाली एक पोस्टतो इंस्टाग्राम के इतिहास में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाली पोस्ट बन गई. और अब एकइंटरव्यू में मेसी ने अजब खुलासा किया है. मेसी ने बताया है कि वर्ल्ड कप के ठीकबाद इंस्टाग्राम ने उनका अकाउंट बैन कर दिया था.